इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Bike Insurance Check बाइक इंश्योरेंस चेक कैसे करें, बाइक इंश्योरेंस करवाने के फायदे और बाइक इंश्योरेंस कैसे करें संपूर्ण प्रक्रिया हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे तो आप शुरू से अंत तक इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आपको सारी जानकारी प्राप्त हो।
बाइक इंश्योरेंस एक ऐसी सर्विस है जिसे अक्सर लोग जरूरी नहीं समझते भारत में हर साल 500000 से ज्यादा सड़क दुर्घटना होती है जिनमें से ज्यादातर घटनाओं में दो पहिया वाहन शामिल होते हैं ऐसे में कोई दुर्घटना या हादसा होने पर कोई फायदा नहीं मिल पाता है ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी और अपने दो भाइयों वाहन की सुरक्षा करें और उसे पूरी तरह से सुरक्षित रखे इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा टू व्हीलर इंश्योरेंस के बारे में बताएंगे जो आपके लिए बहुत ही जरूरत है।बाइक इंश्योरेंस क्या है?
बाइक इंश्योरेंस एक पॉलिसी देने वाले व्यक्ति और वाहन मालिक के बीच एक समझौता है। Bike Insurance Check जिसमें एक किती दी जाती है उस स्थिति तक इंश्योरेंस कंपनी बाइक को फाइनेंशियल कवरेज देता है। भारत में किसी भी वाहन पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य है जोकि मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार माननीय हो गया। ताकि किसी भी दुर्घटना में होने वाले नुकसान की भरपाई हो सके।

भारत में किसी भी तरह के इंजन से चलने वाले वाहन का बीमा करवाना कानूनी रूप से अनिवार्य है। बिना बीमा के गाड़ी पकड़े जाने पर 2000 रुपए जुर्माना या 3 महीने की जेल हो सकती है। दोनों दंड एकसाथ भी दिए जा सकते हैं। इसके अलावा भी गाड़ी का बीमा होने से आप हादसे (Accident) की स्थिति में कई तरह की आर्थिक और मानसिक परेशानियों में फंसने से बच जाते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि बाइक इंश्योरेंस की कीमत (बाइक इंश्योरेंस प्राइस लिस्ट 2023) क्या है। साथ ही यह भी जानेंगे कि बाइक इंश्योरेंस की कीमत (Premium) कैसे निर्धारित होती है।
Read More – Road Safety Navigation App : The Ministry of Transport will Launch a Road Safety Navigation App परिवहन मंत्रालय एक सड़क सुरक्षा नेविगेशन ऐप लॉन्च करेगा
Bike Insurance Check बाइक इंश्योरेंस का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?
बाइक इंश्योरेंस के स्टेटस को चेक करना भी कार के इंश्योरेंस के स्टेटस ट्रैक करने के समान ही है। आप इस मामले में उसी आईआईबी पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाइक
इंश्योरेंस ट्रैकिंग की तरह ही इस प्रोसेस में आपको आईआईबी पोर्टल पर नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल्स को दर्ज कराना होगा।
- सबसे पहले आप वाहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और टॉप नेविगेशन मेन्यू से Know your vehicle details को सेलेक्ट करें
- इसके बाद नंबर प्लेट डिटेल्स डालें और साथ ही जरूरी वेरिफिकेशन कोड को डालें
- इसके बाद आप सर्च व्हीकल ऑप्शन को सेलेक्ट करें
- अब आप अपने व्हीकल इंश्योरेंस के स्टेटस और बाकी डिटेल्स को देख सकते हैं।
Car Insurance Check कार का इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें?
अपनी कार के इंश्योरेंस ऑनलाइन का स्टेटस आप एक आसान तरीके से जान सकते हैं। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण के पास एक
बीमा डेटा भंडार है – IIB। आईआईबी एक वेब पोर्टल है जो इंश्योरेंस पॉलिसी के विवरण की जांच और ट्रैकिंग की सुविधा प्रदान करता है। नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए जानिए कि कैसे आप अपने इंश्योरेंस स्टेटस को ऑनलाइन जान सकते हैं।
-
- सबसे पहले आप आईआईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- ये पेज आपसे जरूरी डिटेल्स की मांग करेगा मसलन आपका नाम, आपका रजिस्ट्रेशन नंबर इत्यादि। आप इन सभी डिटेल्स को भर दें।
- सभी जरूरी जानकारियां भरने के बाद आप सबमिट का बटन दबा दें।
- इसके बाद आपकी गाड़ी से जुड़ी पॉलिसी डिटेल्स आपके सामने आ जाएंगी।
- अगर आप अब भी अपने स्टेटस को नहीं देख पा रहे हैं, तो आप अपने गाड़ी के इंजन और chassis number को ट्रैक कर सकते हैं।
ICICI Lombard Bike Insurance
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भारत में प्रमुख निजी क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनी में से एक है जो मोटर, स्वास्थ्य, यात्रा, घर आदि के लिए बीमा कवरेज प्रदान करती है। नीतियों को ऑनलाइन भी खरीदा और नवीनीकृत किया जा सकता है। ICICI Lombard Bike Insurance एक दुपहिया बीमा योजना है.
जो दुपहिया वाहनों के लिए सुरक्षा और कवरेज पर केंद्रित है। यह आपके वाहन को आकस्मिक क्षति के मामले में मरम्मत की लागत को कवर करता है। इसके अलावा यह चोरी, प्राकृतिक आपदाओं, बर्बरता आदि जैसी घटनाओं और तीसरे पक्ष की देनदारी से वित्तीय सुरक्षा भी प्रदान करता है।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड टू व्हीलर इंश्योरेंस कैसे खरीद सकते हैं(How To Buy ICICI Lombard Two Wheeler Insurance In Hindi)
ऑफलाइन
ऑफलाइन तरीके से बीमा पॉलिसी आप बीमा कंपनी के ऑफिस जाकर खरीद सकते हैं।
ऑनलाइन
- आईसीआईसीआई लोम्बार्ड टू व्हीलर इंश्योरेंस की वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।
- आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- अपने शहर और अपने आरटीओ क्षेत्र का चयन करें।
- अपने दुपहिया निर्माता, मॉडल और संस्करण चुनें।
- वाहन के निर्माण का वर्ष दर्ज करें।
- अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सबसे उपयुक्त योजना का चयन करें।
- अपने इच्छित ऐड-ऑन कवर चुनें।
- आवश्यक व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें।
- इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड जैसे विकल्पों के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान करें।
- जैसे ही प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी आपको ईमेल के माध्यम से अपनी पॉलिसी प्राप्त होगी।
Bike Insurance Check Online by Bike Number
अपने वाहन का बीमा चेक करने के लिए, आपके सामने निम्नलिखित पांच रास्ते होते हैं—
- mParivahan App की मदद से
- Vaahan Portal की मदद से
- IIB Portal की मदद से
- इंश्योरेंस कंपनी/ब्रांच ऑफिस से संपर्क करके
- RTO office की मदद से
mParivahan App से गाड़ी का बीमा चेक करना
परिवहन मंत्रालय ने, मोबाइल पर चलने वाला mParivahan App जारी किया है। इस पर ट्रांसपोर्ट सेक्टर से संबंधित कई तरह की सुविधाएं ऑनलाइन मिलती हैं। इसके माध्यम से Vehicle insurance की Validity जानने का तरीका इस प्रकार है—
- अपने मोबाइल पर mParivahan App इंन्स्टॉल कर लीजिए। Google play store या Apple के App Store से आप इसे install कर सकते हैं।
- mParivahan App को open करिए। जिस भाषा में, जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट कर लीजिए। इसके बाद Continue के बटन पर टैप कर दीजिए। फिलहाल, इसमें 10 भाषाओं में जानकारी उपलब्ध है-
- हिंदी
- अंग्रेज़ी
- पंजाबी
- मराठी
- बांग्ला
- मलयालम
- तामिल
- तेलुगू
- कन्नडा
- गुजराती
- आपके सामने जो Dashboard खुलेगा, उसमें, दो तरीकों से जानकारी पाने के विकल्प होते हैं। गाड़ी के RC (गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर) की मदद से या फिर DL (ड्राइविंग लाइसेंस) नंबर की मदद से। यहां हम RC या गाड़ी नंबर वाला विकल्प ही इस्तेमाल करेंगे।
- खाली बॉक्स में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और search के निशान पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Sign in करने का विकल्प आएगा, तो Yes पर टैप कर दीजिए।
- Sign in करने के लिए आपको अपना Registered Mobile Number डालना होगा। Registered Mobile Number वह नंबर है, जोकि आपने गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ दिया था। इसके बाद Continue के बटन पर टैप कर दीजिए।
- आपके Registered Mobile Number पर SMS के माध्यम से, 6 अंकों का OTP नंबर आएगा। इसे OTP बॉक्स में डाल दीजिए। फिर, ‘Verify’ के बटन पर टैप कर दीजिए।
- इसी के साथ, आप mParivahan App पर Sign in हो जाते हैं। अब आप किसी भी वाहन का नंबर (RC) डालकर, उसके रजिस्ट्रेशन और बीमा संबंधी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
- RC के सामने मौजूद खाली बॉक्स में गाड़ी का नंबर डालिए और दाहिने तरफ माैजूद, सर्च के निशान पर टैप कर दीजिए।
- स्क्रीन पर,आपके वाहन संबंधी डिटेल आ जाएंगे। इसमें निम्नलिखित जानकारियां शामिल होंगी-
- गाड़ी मालिक का नाम
- रजिस्ट्रेशन करने वाला RTO कार्यालय
- वाहन की कैटेगरी
- RC का स्टेटस (एक्टिव है कि नहीं)
- ईंधन का प्रकार (Petrol/Diesel)
- गाड़ी की उम्र
- गाड़ी के रजिस्ट्रेशन की तारीख
- गाड़ी का बीमा खत्म होने की तारीख
How to Check Bike Insurance Validity
- सबसे पहले आप वाहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और टॉप नेविगेशन मेन्यू से Know your vehicle details को सेलेक्ट करें
- इसके बाद नंबर प्लेट डिटेल्स डालें और साथ ही जरूरी वेरिफिकेशन कोड को डालें
- इसके बाद आप सर्च व्हीकल ऑप्शन को सेलेक्ट करें
- अब आप अपने व्हीकल इंश्योरेंस के स्टेटस और बाकी डिटेल्स को देख सकते हैं।
How to Get Bike Insurance through PhonePe App
एक उदाहरण के साथ हम आपको बताएंगे कि फोन पे से बाइक इंश्योरेंस कैसे लें
- फोन पे मैं बाइक इंश्योरेंस करवाने के लिए पहले आपको फोन पे ऐप को ओपन करना होगा।
- बाइक इंश्योरेंस के लिंग को सेलेक्ट करना होगा।
- अपनी बाइक के नंबर को सही तरीके से डालें।
- बाइक का मॉडल नंबर कौन सा है उसे लिखे।
- उसके बाद व्यूपोर्ट्स लिंक को सेलेक्ट करें।
- उसके बाद आपको जो भी इंश्योरेंस प्लान उचित लगे उसको चुने।
- अपनी पर्सनल डीटेल्स को भरे।
- उसके बाद आपको बाई ना ऊपर क्लिक करें।
- अपनी यूपीआई पिन डालकर पेमेंट पूरा करें।
- उसके बाद इस तरह आपका बाइक इंश्योरेंस लेने की प्रक्रिया पूरी हो गई।
गाड़ी के इंश्योरेंस स्टेटस के लिए वाहन ई-सर्विस
भारत सरकार की ई-सर्विस, ‘वाहन’ के सहारे भी आप अपनी गाड़ी या बाइक को लेकर सभी तरह की जानकारियां ट्रैक कर सकते हैं। खास बात ये है कि इस पोर्टल के सहारे आप अपने वाहन का सिर्फ इंश्योरेंस ही नहीं बल्कि बाकी कई चीजों की जानकारियां भी आसानी से हासिल कर सकते हैं। अगर आप अपने वाहन के इंश्योरेंस के स्टेटस (बीमा की स्थिति) को ट्रैक करना चाहते हैं तो वाहन वेबसाइट पर नीचे दिए गए स्टेप्स के सहारे ऐसा कर सकते हैं।
बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने के लाभ
Benefits of online bike insurance यानी अगर आप ऑफलाइन तरीके से करवाते हैं तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज लगता है लेकिन अगर आप ऑनलाइन तरीके से करवाते हैं तो आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता। आपको किसी भी प्रकार का निरीक्षण या फिर डॉक्यूमेंटेशन शुल्क नहीं देना होगा। Bike Insurance Check महान क्लेम करते समय आप जिस कंपनी से वाहन का क्लेम ले रहे हैं आपको वह कंपनी 24 घंटे हेल्पलाइन से मदद देती है। बाइक इंश्योरेंस ऑफ ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन तरीके से भी करवा सकते हैं ऑनलाइन तरीके से कैसे बाइक इंश्योरेंस करवाएं हम आपको बताएंगे।
Official Website | Click Here |
Get Latest Update | Click Here |