Maths Tricks Questions: क्‍या आप इसका जवाब जानते हो – किसी के पास 370 अंडे हैं, और आपने उनमें से 37 अंडे ले लिए तो आपके पास कितने अंडे होंगे?

Maths Tricks Questions: किसी भी तरह का सरकारी एग्जाम हो मैथ से जुड़े क्वेश्चन (math question) आते ही है। मैथ्स से जुड़े क्वेश्चन (math question) को सॉल्व करने के लिए इन परीक्षा में बहुत कम समय होता है। इसीलिए इनकी प्रैक्टिस करते रहना चाहिए, ताकि कम से कम समय में इसे सॉल्व किया जा सके। हम आपके लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले मैथ्स के ट्रिकी क्वेश्चंस (tricky maths questions) और रिजनिंग के इंटरेस्टिंग क्वेश्चन (reasoning interesting question) की लेकर आएंगे। इसमें हम आपको रोज परीक्षा में पूछे गए प्रश्न बताएंगे और उसके आंसर भी बताएंगे, ताकि आप इसे अच्छे से समझ सके, जो आपकी परीक्षा में काम आए।

Maths Tricks Questions
Maths Tricks Questions

प्रश्‍न – 1 : क्‍या आप इसका जवाब जानते हो – किसी के पास 370 अंडे हैं, और आपने उनमें से 37 अंडे ले लिए तो आपके पास कितने अंडे होंगे?

आप लोगों को चैलेंज है कि इसे जोड़कर सही जवाब बताएं। देखने में ये आपको आसान लग रहा होगा, लेकिन वाकई में उतना भी आसान नहीं है। यहां आपको सिर्फ आखिरी में दिए गए नंबर्स को सही ठंग से जोड़ना है, ठीक उसी क्रम में जैसे ऊपर के नंबर्स को जोड़ा गया है। अब ये आपको देखना है कि इसे आप किस तरह से जोड़ेंगे कि आपका जवाब भी ऊपर दिए गए नंबर्स से मैच करता हो।

नीचे दी गई वीडियो में जाकर इसे सॉल्व कैसे करना है देख सकते हैं।

  • सवाल –  डायनासौर : ड्रैगन : …? … : …? …

जवाब : हिम : आइस

  • सवाल –  एक दिन रवि अपने घर से निकलकर साइकिल से 10 किमी दक्षिण की ओर चलता हैै, उसके बाद वह दायीं ओर मुड़कर 5 किमी की दूरी तय करता है फिर दायीं ओर मुड़ता है और 10 किमी की दूरी तय करता है और अंत में बायीं ओर मुड़कर 10 किमी की दूरी तय करता है। उसे वहाँ से घर पहुँचने के लिए न्यूनतम कितनी दूरी तय करनी

जवाब : 15 किमी

Also Read : Interesting GK : ऐसी सब्जी का नाम बताओ, जिसमे देश, भाषा और जिला तीनों का नाम आता हो?

  • सवाल – किसी तस्वीर में एक स्त्री की ओर इंगित करते हुए विमल ने कहा, “वह मेरे दादा जी के एकमात्र पुत्र की पुत्री है।” बताएँ कि विमल उस स्त्री से कैसे संबंधित है ?

जवाब : भाई

  • सवाल – निम्न में से किस वर्ष का कलेंडर वर्ष 2005 के कलेंडर के समान होगा ?

जवाब : 2011

Also Read : Interesting GK Question: एक कमरे में 2 मां-2 बेटी और 1 नानी है बताओ कमरे में कितने लोग है?

  • सवाल – अन्वेषण : खोज : …? … : …? …

जवाब : अनुसंधान : ज्ञान

  • सवाल – शब्द “NURSING” में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?

जवाब : तीन

Also Read : PhonePe Se Paise Kaise Kamaye फोन पे से पैसे कैसे कमाए 500 से 1000 रुपये तक रोज कमाए

  • सवाल – किसी व्यक्ति की तरफ इशारा करते हुए एक महिला ने कहा, “उसकी पत्नी मेरी मां की इकलौती पुत्री है।” महिला, उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है ?

जवाब : पत्नी

  • सवाल – कोर्ट : न्याय : स्कूल : …..?

जवाब : शिक्षा

Also Read : LINK Aadhaar and PAN Card – आधार को पैन कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक करें? जानें पूरी प्रक्रिया

  • सवाल – अनुज इस प्रकार चलना प्रारंभ करता है कि उसका पीठ सूर्य की ओर है। कुछ समय बाद वह बायीं ओर मुड़ने के बाद दायीं ओर मुड़ता है और फिर पुनः बायीं ओर मुड़ता है। अब वह किस दिशा की ओर जा रहा है?

जवाब : उत्तर या दक्षिण

  • सवाल – किसी दौड़ में पांच लड़कों ने भाग लिया। प्रबीर ने अपनी दौड़ मोहित से पहले लेकिन मिहिर के बाद पूरी की। सुरेश ने अपनी दौड़ संचित से पहले लेकिन मोहित के बाद पूरी की। यह दौड़ किसने जीता ?

जवाब : मिहिर

प्रश्‍न- 1 का जवाब (Maths Tricks Questions)

जवाब – 37

आप किसी से जितना अंडा लोगे, उतने ही अंडे आपके पास होंगे।

Leave a Comment