Rajasthan SET 2023 Apply Online form राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 का नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan SET 2023 Apply Online form :- राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 का नोटिफिकेशन जारी: गोविंद गुरु ट्राईबल यूनिवर्सिटी बांसवाड़ा राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 का आयोजन राजस्थान में लगभग 9 साल बाद किया जा रहा है। यह टेस्ट 29 सब्जेक्ट के लिए आयोजित किया जा रहा है। Rajasthan SET 2023 Apply Online Application form, Rajasthan SET 2023 Notification, Rajasthan SET 2023 Eligibility, Rajasthan SET 2023 Exam Dates, Rajasthan SET 2023 Syllabus, Rajasthan SET 2023 Exam Pattern, Rajasthan SET Exam 2023 form, Rajasthan SET Exam 2023 Apply Online form, Rajasthan SET Exam 2023 Online Apply Kaise Kare राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक कर सकते हैं। राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए एग्जाम का आयोजन 19 मार्च 2023 को किया जाएगा।

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Rajasthan SET 2023 Apply Online form
Rajasthan SET 2023 Apply Online form

Rajasthan SET Exam 2023 Notification

राजस्थान सेट एग्जाम 2023 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है। Rajasthan State Eligibility Test Notification 2023, Rajasthan SET 2023 form, Rajasthan SET 2023 Apply online, Rajasthan SET 2023 Notification, Rajasthan SET 2023 Exam Date, Rajasthan SET 2023 Syllabus, Rajasthan SET Exam 2023 form Kaise Bhare राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2023 तक रखी गई है। राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

Rajasthan SET Exam 2023 Overview

Examination Name Rajasthan State Eligibility Test 2023
Level Of Exam State Level
Conducting Authority Govind Guru Tribal University, Banswara (GGTU)
Notification Release Date 9th January 2023
Status Released
Qualification Post Graduation Or Its Equivalent
SET Exam 2023 Online Form Date 12/01/2023
SETExam 2023 Last Date 11/02/2023
SET Exam Date 2023 19/03/2023
Application Mode Online
Official Website www.ggtu.ac.in

Rajasthan SET 2023 Application Fee

राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 में सामान्य और राजस्थान से बाहर के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए रखा गया है। ईडब्ल्यूएस, एसबीसी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए रखा गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹750 रखा गया है।

  • For General/SBC/OBC(Creamy layer) of Rajasthan state and /Out of State : Rs. 1500/-
  • For EWS/SBC/ OBC (Non-Creamy layer) of Rajasthan state Candidates : Rs. 1200/-
  • For SC/ST of Rajasthan state and All the PH Candidates : Rs. 750/-

Rajasthan SET 2023 Age Limit

राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए कोई भी आयु सीमा नहीं रखी गई है। यानी राजस्थान एसईटी एग्जाम 2023 के लिए कोई भी आयु वर्ग का अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है।

Rajasthan SET 2023 Educational Qualification

राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार रखी गई है-

  • (i) General/Unreserved/General-EWS candidates who have secured at least 55% marks (without rounding off) in Master’s Degree or equivalent examination from universities/institutions recognized by UGC are eligible for this Test. The Other Backward Classes (OBC) belonging to Non-Creamy Layer/ Scheduled Caste (SC)/ Scheduled Tribe (ST)/ Persons with Disability (PwD)/ Third gender category candidates who have secured at least 50% marks (without rounding off) in Master’s degree or equivalent examination are eligible for this Test.
  • (ii) Candidates who are pursuing their Master’s degree or equivalent course or candidates who have appeared for their qualifying Master’s degree (final year) examination and whose result is still awaited or candidates whose qualifying examinations have been delayed may also apply for this test. However, such candidates will be admitted provisionally and shall be considered eligible for award of eligibility only after they have passed their Master’s Degree or equivalent examination with at least 55% marks (50% marks in case of OBC-NCL/ SC / ST / PwD / Third gender category candidates). Such candidates must complete their Master’s degree or equivalent examination within two years from the date of SET result with required percentage of marks, failing which they shall be treated as disqualified.

Rajasthan SET 2023 Exam Date

Rajasthan SET Exam 2023 के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है। राजस्थान एसईटी एग्जाम 19 मार्च 2023 को आयोजित किया जाएगा।

Rajasthan SET Certificate Validity 2023

राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट वैलिडिटी 2023 कब तक रहेगी। राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 एग्जाम के बाद प्राप्त सर्टिफिकेट राजस्थान राज्य में हमेशा के लिए मान्य होगा। SET प्रमाणपत्र केवल उस विशेष राज्य के लिए और हमेशा के लिए मान्य होता है। विश्वविद्यालयों/कॉलेजों/भर्ती एजेंसियों द्वारा उनकी निर्धारित प्रक्रियाओं और नियमों और विनियमों के अनुसार व्याख्याता/सहायक प्रोफेसर के पद पर भर्ती SET योग्य उम्मीदवारों में से की जा सकती है।

Rajasthan SET Exam 2023 Exam Pattern Syllabus

Paper Subject Questions Marks
Paper-1st The Questions in paper I intends to assess the teaching / research aptitude of the candidate. It will primarily be designed to test reasoning ability, reading comprehension, divergent thinking and general awareness of the candidate. 50 100
Paper-2nd This is based on the subject selected by the candidate and will assess domain knowledge. 100 200
  • Rajasthan SET Exam 2023 के लिए कुल 3 घंटे का समय मिलेगा।
  • एग्जाम में कुल 150 क्वेश्चन होंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव यानी वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  • प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में उपलब्ध होगा।
  • एग्जाम में प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। यानी पेपर कुल 300 अंकों का होगा।
  • परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है।

Rajasthan SET Exam 2023 Total Subject

राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के अंतर्गत कुल 29 सब्जेक्ट रखे गए हैं. राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के अंतर्गत रखे गए 29 सब्जेक्ट कोड और सब्जेक्ट नेम इस प्रकार है-

Subject Code Name of the Subjects
103001 Chemical Science
103002 Commerce
103003 Computer Science & Application
103004 Earth Science
103005 Economics
103006 Education
103007 English
103008 Environmental Science
103009 Geography
103010 Hindi
103011 History
103012 Home Science
103013 Law
103014 Life Science
103015 Management
103016 Mathematical Science
103017 Music
103018 Philosophy
103019 Physical Education
103020 Physical Science
103021 Political Science
103022 Population Studies
103023 Psychology
103024 Public Administration
103025 Rajasthani
103026 Sanskrit
103027 Sociology
103028 Urdu
103029 Visual Art

Rajasthan SET Qualified Marks 2023

Rajasthan SET Exam 2023 के लिए क्वालीफाई मार्क्स इस प्रकार है-

Category Paper-I Paper-II
General /EWS/Orphan 40 % 40%
OBC-NCL 35 % 35%
PwD/VH/PH/SC/ST 35% 35%

How to Apply Rajasthan SET 2023

राजस्थान एसईटी एग्जाम फॉर्म 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। Rajasthan SET 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करते हुए राजस्थान एसईटी नोटिफिकेशन 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको Rajasthan SET 2023 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Rajasthan SET 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

Rajasthan SET Exam 2023 Important Links

Start Rajasthan SET 2023 Apply Online form 12/01/2023
Last Date Online Application form 1/02/2023
Apply Online Click Here
 Exam Date  19/03/2023
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

Rajasthan SET 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक कर सकते हैं।

Rajasthan SET 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

Rajasthan SET 2023 के लिए एग्जाम कब आयोजित किया जाएगा?

राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए एग्जाम का आयोजन 19 मार्च 2023 को किया जाएगा।

Leave a Comment