Top 3 PMKVY Courses With Certificate: PMKVY के इन टॉप 3 कोर्सेज को करके करें अपना Skill Development और पाये मनचाही नौकरी, जाने क्या है पूरी रजिस्ट्रैशन प्रक्रिया










Top 3 PMKVY Courses With Certificate:  क्या आप भी  मात्र 10वीं या 12वीं पास  है और  पी.एम कौशल विकास योजना के तहत  फ्री स्किल डेवलपमेंट कोर्स  करके ना केवल  अपना  स्किल डेवलप  कर सकते है बल्कि  मनचाही नौकरी  प्राप्त करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमें हम, आपको विस्तार से Top 3 PMKVY Courses With Certificate  के बारे में बतायेगे।

PMKVY Courses WhatsApp Group – Click Here

आपको बता दे कि, Top 3 PMKVY Courses With Certificate  हेतु अपना – अपना रजिस्ट्रैशन करने के लिए आपको कुछ  दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी जिसकी पूरी लिस्ट  हम, आपको प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इन दस्तावेजो की पूर्ति  करके इन टॉप 3 कोर्सेज  के लिए  अप्लाई  कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Top 3 PMKVY Courses With Certificate
Top 3 PMKVY Courses With Certificate

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here

Top 3 PMKVY Courses With Certificate

Name of the Schem PM Kaushal Vikas Yojana
Name of the Article Top 3 PMKVY Courses With Certificate
Type of Article Latest Update
Who Can Do These Courses? Each One of Us
Mode of Registration Offline At the Skill Center
Charges NIL
Detailed Information of Top 3 PMKVY Courses With Certificate? Please Read  The Article Completely.

Read ⇒ Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2023 सरकार दे रही है महिलाओं को 55000 रुपए की राशि, ऐसे करे योजना में आवेदन

PMKVY के इन टॉप 3 कोर्सेज को करके करें अपना Skill Development और पाये मनचाही नौकरी, जाने क्या है पूरी रजिस्ट्रैशन प्रक्रिया – Top 3 PMKVY Courses With Certificate

सभी युवाओं व आवेदको को समर्पित इस  आर्टिकल में हम, आप सभी का हार्दिक स्वागत  करते हुए आपको बताना चाहते है कि, आप सभी युवा आसानी से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना  के तहत  टॉप 3 कोर्सेज  को करके अपने करियर को  बूस्ट  कर सकते है और इसीलिए हम, आपको इस  आर्टिकल में विस्तार से Top 3 PMKVY Courses With Certificate के बारे मे बतायेगे।

आपको बता दें कि, Top 3 PMKVY Courses With Certificate  हेतु अपना – अपना रजिस्ट्रैशन करने के लिए आपको  ऑनलाइन प्रक्रिया  को अपनाना होगा जिसमे आपको कोई समस्या ना हो इसके लिए हम, आपको पूरी  पंजीकरण प्रक्रिया  के बारे में बतायेगे ताकि आप आसानी से इन कोर्सेज  के लिए अपना – अपना  रजिस्ट्रैशन कर सके और इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Required Documents For Registration In Top 3 PMKVY Courses With Certificate

हमारे सभी युवाओं को इन कोर्सेज  के लिए अपना – अपना रजिस्ट्रैशन  करने के लिए कुझ दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक युवा का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • शैक्षणिक योग्यता को दर्शाने वाले प्रमाण पत्र,
  • चालू मोबाइल नंबर औऱ
  • कम से कम 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ  आदि।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here

उपरोक्त सभी दस्तावेजो को आपको  रजिस्ट्रैशन के लिए प्रस्तुत करना होगा ताकि आप आसानी से  अपना – अपना रजिस्ट्रैशन कर सकें।

How to Apply Online For Top 3 PMKVY Courses With Certificate

आप सभी युवा एंवव आवेदक जो कि, पी.एम कौशल विकास योजना  के तहत टॉप 3 सर्टिफिकेट कोर्सेज  के लिए  रजिस्ट्रैशन  करना चाहते है तो आपको इन स्टेप्स को  फॉलो करना होगा जो कि, इसक प्रकार से हैं –

  • Top 3 PMKVY Courses With Certificate हेतु अपना – अपना रजिस्ट्रैशन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी  आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • होम – पेज पर  आने के बाद आपको कोर्सेज  की एक  लम्बी लिस्ट  देखने को मिलेगी,
  • इस लिस्ट मे से आप  टॉप 3 कोर्सेज  मे से अपने  मन पसंद कोर्स  का चयन कर सकते है,
  • इसके बाद  आपको आपके मन पसंद टॉप 3 कोर्सेज  के आगे ही Click Here To Register ( Link Will Active Soon )   का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका  न्यू रजिस्ट्रैशन फॉर्म  खुल जायेगा जिसे आपको  ध्यानपूर्वक  भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को  स्कैन करके अपलोड  करना होगा औऱ
  • अन्त में, आपको  सबमिट के ऑप्शन  पर  क्लिक  करना होगा  जिसके बाद आपको आपकी  रसीद मिल जायेगी जिस आपको प्रिंट करके सुरक्षित  रखना होगा।

उपरोक्त सभी  स्टेप्स को  फॉलो करके आप आसानी से टॉप 3 कोर्सेज  के लिए अपना – अपना रजिस्ट्रैशन कर सकते है और  इन कोर्सेज को करके अपना स्किल  डेवलपमेंट  कर सकते है।

 Conclusion ∴

बेरोजगारी  की  मार झेल रहे अपने सभी युवाओं व आवेदको  को हमने इस  आर्टिकल में विस्तार से ना केवल  Top 3 PMKVY Courses With Certificate के बारे मे बताया बल्कि हमने  आपो विस्तार से पूरी  आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया ताकि आप आसानी से इन  फ्री कोर्सेज  के लिए अपना – अपना  रजिस्ट्रैशन  कर सके और इन फ्री सर्टिफिेकेट कोर्सेज  को करके अपना  स्किल डेवलपमेंट कर सके और अपने करियर  को बूस्ट कर सकें।

Useful Links

Direct Link To Apply  Click Here

What are the courses in PMKVY 4.0 2023?

The programme will also include cutting-edge courses for Industry 4.0 like soft skills, coding, AI, robotics, mechatronics, IOT, 3D printing, and drones. Up to 30 Skill Developed in India International Centers from various States are included in this programme to prepare young people for possibilities abroad.

पीएमकेवीवाई 4.0 2023 में कौन से कोर्स हैं?

कार्यक्रम में उद्योग 4.0 के लिए सॉफ्ट स्किल, कोडिंग, एआई, रोबोटिक्स, मेक्ट्रोनिक्स, आईओटी, 3डी प्रिंटिंग और ड्रोन जैसे अत्याधुनिक पाठ्यक्रम भी शामिल होंगे। युवाओं को विदेश में संभावनाओं के लिए तैयार करने के लिए इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के भारत में विकसित 30 कौशल अंतर्राष्ट्रीय केंद्रों को शामिल किया गया है।

What is the use of PMKVY certificate?

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) is the flagship scheme of the Ministry of Skill Development & Entrepreneurship (MSDE) implemented by National Skill Development Corporation.The objective of this Skill Certification Scheme is to enable a large number of Indian youth to take up industry-relevant skill training

Who is eligible for PMKVY?

सभी भारतीय युवा इस कौशल विकास कोर्सेज  को करने के लिए  योग्य है।

What are the courses for 4.0 in PMKVY?

पी.एम कौशल विकास योजना 4.0 के तहत  आपको coding, AI, robotics, mechatronics, IOT, 3D printing, drones, and soft skills आदि की  ट्रैनिगं दी  जायेगी।

Leave a Comment