Rajasthan New CM Live: भाजपा विधायक दल की बैठक आज, सभी नवनिर्वाचित विधायकों को भेजा गया बुलावा

खास बातें

Rajasthan New CM Name: राजस्थान चुनाव के बाद बीजेपी को बहुमत तो मिल गया, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नहीं हो सका है। लेकिन ये तय है कि 16 दिसंबर से पहले ही राजस्थान को नया मुख्यमंत्री मिल ही जाएगा।

लाइव अपडेट

Rajasthan New CM Live
Rajasthan New CM Live

देवनानी हो सकते हैं डार्क हॉर्स

राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर आज सुबह पर्दा उठ सकता है। बीजेपी की तरफ से रविवार को छत्तीसगढ़ और सोमवार को एमपी में सीएम के चहरों का एलान कर दिया गया। राजस्थान में भी नतीजे आने के बाद बीते आठ दिनों से सीएम के चेहरे की दौड़ में कई नाम चल चुके हैं। इनमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व सांसद व विधायक किरोड़ीलाल मीणा, बाबा बालकनाथ दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, ओम बिड़ला, ओम माथुर, अर्जुनराम मेघवाल और अनिता भदेल तक के नाम चर्चाओं में आए।

छत्तीसगढ़ और एमपी में बीजेपी ने आदिवासी और ओबीसी को सीएम घोषित किया है। ऐसे में राजस्थान में अब सामान्य तबके से सीएम बनाए जाने की प्रबल संभावना है। छत्तीसबढ़ व एमपी में बीजेपी ने जो सीएम चेहरे घोषित किए हैं, वे दोनों ही संघ पृष्टभूमि वाले हैं और दो से तीन बार के विधायक भी रह चुके हैं।

ऐसे में राजस्थान में इस क्राइटेरिया में अजमेर उत्तर के बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी भी सीएम के लिए डार्क हॉर्स साबित हो सकते हैं। देवनानी दो बार बीजेपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं और संघ के चहेते भी हैं। पिछले कुछ समय से उन्हें राज्यपाल बनाकर राजस्थान से बाहर भेजे जाने की चर्चाएं चलीं। लेकिन बीजेपी ने उन्हें विधानसभा का टिकट देकर सारी अटकलों को विराम दे दिया।

भाजपा विधायक दल की बैठक कल

भाजपा विधायक दल की बैठक आज यानी मंगलवार शाम चार बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है। दोपहर 01:30 बजे से भाजपा के सभी नव-निर्वाचित विधायकों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होगा।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री एंव विधायक भजनलाल शर्मा ने कहा कि सभी नव-निर्वाचित विधायकों को अनिवार्य रूप से विधायक दल की बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे विधायक दल की बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
वसुंधरा राजे पर राठौड़ का बड़ा हमला
वसुंधरा राजे की ओर से विधायकों को अपने आवास पर बुलाए जाने को लेकर राजेंद्र राठौड़ की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा कि विधायकों का किसी से मिलने जाना और बात है। लेकिन बुलाकर किसी से समर्थन मांगना यह बीजेपी की परंपरा नहीं है। किरोड़ीलाल मीणा ने भी इस मामले में बयान दिया कि विधयकों को घेर कर कोई यह सोचे की राजस्थान का सीएम बन जाएगा तो यह संभव नहीं।
राजस्थान में सत्ता के तीन केंद्र देखने को मिल सकते हैं। इनमें मुख्यमंत्री के साथ दो डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं। अगर, ऐसा हुआ तो प्रदेश में भाजपा राज में पहली बार दो उपमुख्यमंत्री बनेंगे। एक क्लिक पर जानें, अब तक कौन-कौन उपमुख्यमंत्री रहा। नीचे पढ़ें पूरी खबर…
कल यानी मंगलवार को सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक होने की उम्मीद है। राजनाथ सिंह के नेतृत्व में पर्यवेक्षक सुबह पहुंचेंगे।

Rajasthan New CM Live: देवनानी का बयान

  • भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी का बयान
  • कहा, कल सभी विधायकों को एक बजे बीजेपी कार्यालय पर बुलाया गया
  • पर्यवेक्षक जो प्रस्ताव रखेंगे, वही हमारा निर्णय होगा
वसुंधरा राजे के आवास पर फिर से विधायक जुटने लगे। मालवीयनगर विधायक कलीचरण सराफ व छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंहवी मौजूद। राजे के मीडिया सलाहकार की मीडिया से बहस।
वहीं, वसुंधरा राजे के घर विधायकों के जुटने के सवाल पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मिले हैं। उनका चेहरा ही हमारी पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा है। उसके बाद भी अगर कोई सोचता है कि मेरे चेहरे से पार्टी को वोट मिले हैं तो वह मुगालते में जरूर रह सकता है, लेकिन यह सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि वैसे भी किसी को बुलाना और अपने समर्थन के लिए कहना भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति नहीं है।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से विधायकों की मुलाकात को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने शिष्टाचार मुलाकात करार दिया। रविवार देर रात भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में जोशी ने कहा, वसुंधरा पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दो बार मुख्यमंत्री रही हैं। वरिष्ठ नेताओं से जीते हुए जनप्रतिनिधि लगातार मुलाकात कर रहे हैं।

वह पार्टी कार्यालय भी आते हैं। ऐसे में यह एक सामान्य मुलाकात है। प्रहलाद गुंजल के वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनने के बयान पर भी जोशी ने कहा, ऐसी कोई बात मेरी जानकारी में नहीं है। अगर ऐसा है तो उसे भी देखेंगे। इसके साथ ही विधायक दल की बैठक के सवाल पर जोशी ने कहा, जल्द ही विधायक दल की बैठक का आयोजन किया जाएगा।

Rajasthan New CM Live: बैठक को लेकर बड़ी खबर

  • मंगलवार को ही होगी भाजपा विधायक दल की बैठक
  • कल दोपहर बाद होगी भाजपा विधायक दल की बैठक
  • भाजपा प्रदेश कार्यालय से विधायकों को दी जा रही है सूचना
  •  विधायक दल की बैठक का स्थान किया जा रहा है चिन्हित

Rajasthan New CM: भाजपा विधायक दल की बैठक को लेकर असमंजस जारी
भाजपा की विधायक दल की बैठक को लेकर असमंजस की स्थिति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। मुख्य पर्यवेक्षक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आने को लेकर भी अब कयास लगने लगभग बंद हो चुके हैं। आठ दिसंबर को पर्यवेक्षकों के नाम की घोषणा के बाद शुरू हुए कयास आज चौथे दिन दम तोड़ने की स्थित में खड़े हैं। रक्षामंत्री के कार्यक्रम नहीं मिलने की स्थिति में यह उलझन बढ़ती जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, रक्षामंत्री लखनऊ में राष्ट्रपति के कार्यक्रम में मौजूद हैं। यह कार्यक्रम सोमवार को और मंगलवार को भी जारी रहेगा। इस परिस्थिति में राजनाथ सिंह का जयपुर आने का कार्यक्रम बनना मुमकिन नहीं दिखाई देते हैं। इस परिस्थिति में विधायक दल की बैठक मंगलवार को भी सम्भव हो पाएगी, ऐसा लगता नहीं है। कुछ विधायकों से भी बातचीत हुई है, जिससे ज्ञात हुआ कि अभी कोई सूचना उनके पास नहीं है। बस जयपुर के नजदीक रहने के संकेत दिए गए हैं।

सीआर पाटिल के करीबी और गुजरात के मंत्री राघवजी पटेल के राजस्थान दौरे के पीछे अटकलें लगना शुरू। हालांकि, राघवजी पटेल वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम के लिए जयपुर पहुंचे हैं। 12 दिसंबर को जयपुर के एक पांच सितारा होटल में यह कार्यक्रम होना है। मंत्री पटेल पाटिल के नजदीकी बताए जाते हैं। राजस्थान के हालात की जानकारी और राजस्थान के विधायकों की नब्ज टटोलने का काम कर सकते हैं। होटल में ही कुछ चुनिंदा विधायकों से मुलाकात हो सकती है।
Rajasthan New CM: अभी पर्यवेक्षक नहीं आए
राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़, तीनों राज्यों में शुक्रवार को पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई। राजस्थान का जिम्मा जिसमें केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को दी गई है। बताया जा रहा था कि रविवार को विधायकों के साथ पर्यवेक्षकों की बैठक होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पर्यवेक्षक अभी तक राजस्थान ही नहीं आए हैं।

Rajasthan New CM Live: भाजपा विधायक दल की बैठक कल, सभी नवनिर्वाचित विधायकों को भेजा गया बुलावा

राजधानी जयपुर में वसुंधरा राजे के आवास पर सियासी गहमागहमी बढ़ी हुई है। राजे के आवास पर विधायकों और समर्थकों का तांता लगा है। विधायक बहादुर सिंह कोली, जगत सिंह, संजीव बेनीवाल, अजय सिंह किलक, अंशुमान सिंह भाटी, बाबू सिंह राठौड़, कालीचरण सराफ, अर्जुनलाल गर्ग भी 13 सिविल लाइंस पहुंचे हैं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री राजपाल शेखावत और प्रहलाद गुंजल भी राजे से मिलने आज पहुंचे।

Rajasthan New CM Live: Click Here

Leave a Comment