Rajasthan Medical and Health Department Recruitment 2023 राजस्थान में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग में अब 20546 पदों पर भर्ती होगी

Rajasthan Medical and Health Department Recruitment 2023: राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग में अब 20546 पदों पर भर्ती की जाएगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा विभाग में जारी भर्तियों का दायरा बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद अब विभाग में 17160 पदों की जगह 20546 पदों पर भर्तियां होंगी। इससे बेरोजगार युवाओं को काफी राहत मिली है। अब नर्सिंग और पैरामेडिकल संवर्ग के 20546 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।

Rajasthan Medical and Health Department Recruitment 2023
Rajasthan Medical and Health Department Recruitment 2023

Rajasthan Medical and Health Department Recruitment 2023

वर्तमान में 08 कैडर मे अलग-अलग पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. जिसके नोटिफिकेशन की जानकारी हमने पूर्व में उपलब्ध करवा दी है. गौरतलब है कि राजस्थान में Rajasthan Medical and Health Department Recruitment 2023 के तहत नर्सिंग ऑफिसर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता , फार्मासस्टि, लैबटेक्निशियन, सहायक रेडियोग्राफर, नेत्र सहायक, डेन्टल टेक्निशियन तथा ईसीजी टेक्निशियन के पदों पर भर्ती की जा रही है.

Read Also – Bina Atm Card Ke Phonepe Kaise Chalaye: जुलाई 2023 में आधार कार्ड से फोन पे कैसे चालू करें। बिना एटीएम कार्ड के पेमेंट

Rajasthan Medical and Health Department Recruitment 2023 Vacancy Details

प्रक्रियाधीन भर्ती में ही नए पदों को जोड़ा जाएगा। विभाग में वर्तमान में कुल 8 कैडर के पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया जारी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में वर्तमान में चल रही भर्तियों में पदों की संख्या अब इस प्रकार रहेगी।

  1. नर्सिंग ऑफिसर के 7020 पदों को बढ़ाकर 8750 पद किया गया।
  2. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3736 पदों को बढ़ाकर 4847 पद किया गया।
  3. फार्मासिस्ट में 2859 पदों को बढ़ाकर अब 3067 पद किए गए हैं।
  4. लैब टेक्नीशियन के 2007 पदों को बढ़ाकर 2190 पर किए गए हैं।
  5. सहायक रेडियोग्राफर के 1067 पदों को बढ़ाकर 1178 पद किया गया है।
  6. नेत्र सहायक भर्ती में 99 पदों के बजाय अब 117 पदों पर भर्ती होगी।
  7. डेंटल टेक्नीशियन में 131 पदों के बजाय अब 151 पदों पर भर्ती होगी।
  8. ईसीजी टेक्निशयन के 241 पदों के बजाय 246 पदों पर भर्ती होगी।

Rajasthan Nursing Officer Recruitment 2023

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (शिफ़ू) जयपुर द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान के लिए Nursing Officer की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। चिकित्सा विभाग द्वारा नर्सिंग ऑफिसर के कुल 7020 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। नर्सिंग ऑफिसर के 7020 पदों को बनाकर 8750 कर दिया गया है.

Rajasthan ANM Bharti 2023

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3736 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसमें पदों की बढ़ोतरी की गई है. एवं अब यह भर्ती 4847 पदों के लिए आयोजित की जाएगी।

Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023

State Institute of Health & Family Welfare (SIHFW) जयपुर द्वारा के लिए Pharmacist की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। चिकित्सा विभाग मे फार्मासिस्ट के कुल 2859 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन अब पदों की संख्या में बढ़ोतरी कर उसे 3067 पद कर दिया गया है.

Rajasthan Lab Technician Recruitment 2023

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (शिफ़ू) जयपुर द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान के लिए के लिए लैब टेक्नीशियन (Lab Technician recruitment 2023) के रिक्त पदों को भरे जाने हेतु राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम 1965 (यथा संशोधित) में उल्लेखित योग्यताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. यह भर्ती 2007 पदों के लिए आयोजित की जा रही थी. लेकिन अब 2190 पदों पर राजस्थान लाइव टेक्नीशियन भर्ती 2023 का आयोजन किया जाएगा।

Rajasthan Assistant Radiographer Vacancy 2023

Assistant Radiographer का नोटिफिकेशन राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (शिफ़ू) जयपुर द्वारा जारी किया गया है.  Rajasthan Radiographer Recruitment के 1067 रिक्त पदों को भरे जाने हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया था. पदों में बढ़ोतरी कर अब 1178 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा

Rajasthan Ophthalmic Assistant Recruitment 2023

State Institute of Health & Family Welfare (SIHFW) जयपुर द्वारा ophthalmic Assistant Vacancy In Rajasthan 2023 के तहत Rajasthan Netra Sahayak की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। चिकित्सा विभाग मे नेत्र सहायक के कुल 99 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन अब पदों की संख्या बढ़ा दी गई है. एवं अब राजस्थान नेत्र सहायक भर्ती 2023 कुल 117 पदों के लिए आयोजित की जाएगी।

Rajasthan Dental Technician Recruitment 2023

चिकित्सा विभाग मे दंत तकनीशियन के कुल 131 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा चुके हैं. यह भर्ती 131 पदों के लिए आयोजित की जा रही है. लेकिन यह भर्ती 151 पदों के लिए की जाएगी।

Rajasthan ECG Technician Recruitment 2023

ECG Technician Vacancy in Rajasthan के तहत State Institute of Health & Family Welfare (SIHFW) जयपुर द्वारा ECG Technician की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। चिकित्सा विभाग मे ईसीजी तकनीशियन के कुल 241 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। ईसीजी टेक्निशयन के 241 पदों के बजाय अब 246 पदों पर भर्ती होगी।

Leave a Comment