Rajasthan Junior Accountant and Tehsil Revenue Accountant Exam Selected Candidate List 2023: 15 गुना सिलेक्टेड अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी

Rajasthan Junior Accountant and Tehsil Revenue Accountant Exam Selected Candidate List 2023 Released: कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार परीक्षा हेतु 15 गुना अभ्यर्थियों की कट ऑफ जारी कर दी है। कनिष्ठ लेखाकार के गैर अनुसूचित क्षेत्र में 4911 पद और अनुसूचित क्षेत्र में 279 पद है। जबकि तहसील राजस्व लेखाकार के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 170 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 28 पद हैं। यह भर्ती कुल 5388 पदों पर आयोजित की जा रही है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास स्नातक स्तर पर सीईटी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसलिए राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 15 गुना अभ्यर्थियों की कट ऑफ लिस्ट जारी की गई है।

कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार एग्जाम हेतु 15 गुना अभ्यर्थियों की कट ऑफ लिस्ट नीचे दी गई है। राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकारसंयुक्त भर्ती 2023की मुख्य परीक्षा के लिए सिलेक्टेड रोल नंबर 20 दिसंबर 2023 को जारी कर दिए हैं। Rajasthan Junior Accountant and Tehsil Revenue Accountant Exam Selected Candidate List 2023 की पीडीएफ लिस्ट नीचे उपलब्ध करवा दी है।

Rajasthan Junior Accountant and Tehsil Revenue Accountant Exam Selected Candidate List 2023
Rajasthan Junior Accountant and Tehsil Revenue Accountant Exam Selected Candidate List 2023

Rajasthan Junior Accountant and Tehsil Revenue Accountant Exam Selected Candidate List 2023 Overview

Recruitment Organization Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Post Name Jr. Accountant/ Tehsil Revenue Accountant
Advt No. 02/2023
Vacancies 5388
Job Location Rajasthan
Last Date to Apply 26 July 2023
Mode of Apply Online
Category Rajasthan Junior Accountant and Tehsil Revenue Accountant Exam Selected Candidate List 2023
Selected Candidate List 2023 Release Date 20 December 2023
Official Website rsmssb. rajasthan.gov.in

Rajasthan Junior Accountant and Tehsil Revenue Accountant Exam Selected Candidate List 2023 Latest News

राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार भर्ती का आयोजन 5190 पदों के लिए और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती का आयोजन 198 पदों के लिए किया जा रहा है। राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार एग्जाम 11 फरवरी 2024 को आयोजित किया जा रहा है। इस एग्जाम के लिए 15 गुना अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई है।

प्रथम पेपर (समय 2:30 घंटे)
लिखित परीक्षा अधिकतम अंक प्रश्न संख्या
1. हिंदी 75 25
2. अंग्रेजी 75 25
3. सामान्य ज्ञान (राजस्थान के संदर्भ में) 75 25
4. सामान्य विज्ञान 75 25
5. गणित 75 25
6. कंप्यूटर के मूल सिद्धांत 75 25
कुल 450 150
टिप्पणी: गणित एवं कंप्यूटर के मूल सिद्धांत को छोड़कर, जो सेकेंडरी स्तर के होंगे, प्रश्नपत्र सीनियर सेकेंडरी स्तर का होगा।
द्वितीय पेपर (समय 2:30 घंटे)
1. बहीखाता (बुक कीपिंग) एवं लेखाकर्म 75 25
2. व्यवसाय पद्धति 75 25
3. लेखा परीक्षा 75 25
4. भारतीय अर्थशास्त्र 75 25
5. रा.से.नि. खण्ड-I (अध्याय II, III, X, XI, XIII, XIV, XV, & XVI) Rajasthan Civil Service (Joining Time) Rules, 1981 75 25
6. सा. वि.ले.नि. भाग-I (अध्याय I, II, III, IV, V, VI, XIV & XVII) 75 25
कुल 450 150
टिप्पणी: क्रम संख्या 5 और 6 पर उल्लेखित विषयों को छोड़कर प्रश्न पत्र स्नातक स्तर का होगा
  • Negative Marking: 1/3rd
  • Time Duration: 2:30 hours + 2:30 hours
  • Total Marks: 450 + 450
  • Total Question: 150 + 150
  • Mode of Exam: Objective Type OMR Based Test.

How to Download Rajasthan Tehsil Revenue Accountant Exam Selected Candidate List 2023

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट और तहसील रिवेन्यू अकाउंटेंट एग्जाम सिलेक्टेड कैंडिडेट लिस्ट 2023 कैसे डाउनलोड करें। राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट और तहसील रिवेन्यू अकाउंटेंट एग्जाम सिलेक्टेड कैंडिडेट लिस्ट 2023 डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।

  • सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद होम पेज पर “News & Notifications” सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके Jr. Accountant & TRA 2023 बाद के लिंक पर क्लिक करना है।
  • जिससे जूनियर अकाउंटेंट और तहसील रिवेन्यू अकाउंटेंट एग्जाम सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की पीडीएफ लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • अब अभ्यर्थी इसमें अपना नाम और कट ऑफ चेक कर सकते हैं।

Rajasthan Junior Accountant and Tehsil Revenue Accountant Exam Selected Candidate List 2023 Released

Selected Candidate List 2023 Release Date 20 December 2023
Rajasthan Junior Accountant and Tehsil Revenue Accountant Exam Selected Candidate List 2023 PDF Click Here
Rajasthan Junior Accountant and Tehsil Revenue Accountant Exam Selected Candidate List 2023 Cut Off Click Here
Official Website Click Here

Rajasthan Junior Accountant and Tehsil Revenue Accountant Exam Selected Candidate List 2023 कब जारी होगी?

राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार परीक्षा हेतु 15 गुणा अभ्यर्थियों की लिस्ट 20 दिसंबर 2023 को जारी कर दी है.

Leave a Comment