Rajasthan 4th Grade Category Wise Total Form: राजस्थान फोर्थ ग्रेड कैटिगरी वाइज टोटल फॉर्म की संख्या जारी
















राजस्थान 4th ग्रेड टोटल फॉर्म और कैटिगरी वाइज टोटल फॉर्म की संख्या जारी कर दी गई है इसमें बताया गया है कि राजस्थान 4th ग्रेड के अंदर कितने टोटल फॉर्म भरे गए हैं और किस कैटेगरी में वर्ग ने कितने आवेदन फार्म भरे हैं यह संख्या जारी कर दी गई है इसके बाद में सभी अभ्यर्थी जान सकेंगे कि उनके कैटेगरी में कितने फॉर्म महिला ने भरे हैं और कितने फॉर्म पुरुष ने आवेदन भरे हैं।

राजस्थान 4th ग्रेड चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के अंदर केतकीरी वाइस भरे गए आवेदन की संख्या जारी हो गई है इस बार एक पद के लिए लगभग 46 अभ्यर्थियों के बीच में मुकाबला रहेगा राजस्थान फोर्थ ग्रेड के 53 हजार 750 पदों के लिए भर्ती आयोजित करवाई जा रही है जिसके लिए परीक्षा 18 सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक होगी इसके अंदर प्रत्येक दिन दो पारियों में आयोजित होगी परीक्षा सुबह 10:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक और दोपहर 3:00 से लेकर 5:00 बजे तक रहेगा।

Rajasthan 4th Grade Category Wise Total Form
Rajasthan 4th Grade Category Wise Total Form

राजस्थान फोर्थ ग्रेड चतुर्थ श्रेणी कैटिगरी वाइज फार्म संख्या

अब हम बात करते हैं कि किस कैटेगरी के अंदर कितने अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा है राजस्थान फोर्थ ग्रेड चपरासी भर्ती 2025 में कुल 24,76,384 आवेदन पत्र भरे गए हैं। इसमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 16,32,082, महिला अभ्यर्थियों की संख्या 8,44,015 और थर्ड जेंडर की संख्या 287 रही। अगर कैटेगरीवार देखें तो सबसे ज्यादा आवेदन ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर से आए हैं, जिनकी संख्या 10,13,324 है। इसके बाद दूसरे स्थान पर एससी वर्ग से कुल 5,20,823 आवेदन भरे गए हैं। वहीं एसटी वर्ग से 4,17,365 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

जनरल वर्ग से 1,41,584 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि जनरल ईडब्ल्यूएस वर्ग से 2,33,378 आवेदन दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा एमबीसी नॉन क्रीमीलेयर वर्ग से 1,47,644 फॉर्म भरे गए। विशेष श्रेणी सहरिया वर्ग से कुल 2,266 आवेदन आए हैं। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि इस बार भी ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों की संख्या सर्वाधिक रही है।

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती की New परीक्षा तिथि घोषित यहां से चेक करें

राजस्थान फोर्थ ग्रेड कैटिगरी वाइज टोटल फॉर्म की संख्या जारी यहां से डाउनलोड करें

Leave a Comment