LINK Aadhaar and PAN Card – आधार को पैन कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक करें? जानें पूरी प्रक्रिया

पैन कार्ड को आधार कार्ड से 30 जून तक लिंक करवा लें, नहीं तो डीएक्टिवेट हो जाएगा- पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 तक है। Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link Kaise Kare and Pan Card Aadhaar Card Link Status kaise check Kare इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने की तिथि कई बार बढ़ा दी गई है। पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य हो गया है। जिन्होंने पहले पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है उन्हें अब हजार रुपए की फीस देनी पड़ रही है। लेकिन इसके भी अब अंतिम तारीख 30 जून 2023 तय की गई है। यदि अभी भी पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया जाता है तो पैन कार्ड डीएक्टिवेट यानी निष्क्रिय हो जाएगा।

आज के समय में पैन कार्ड और आधार कार्ड दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुके हैं. और वर्तमान में यह बताया जा रहा है. कि आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक (LINK Aadhaar and PAN Card ) करना अनिवार्य है.इसके लिए हम आपके सामने एक ऐसी जानकारी लेकर आए हैं How To Link PAN Card To Aadhar Card जिसमें आप यह जान पाएंगे. कि आप किस प्रकार से आपके पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं.

इसकी संपूर्ण प्रक्रिया हम आपको स्टेप बाय स्टेप अलग-अलग पैराग्राफ में बताएंगे. जिससे आपको इन दोनों दस्तावेजों कॉलिंग करने में किसी भी असुविधा का सामना ना करना पड़े चलिए जानते हैं इसके बारे में –How can I link my Aadhar card with PAN Card online? | Can we link Aadhar to PAN in mobile? | How can I link my Aadhar card with PAN Card mismatch? | क्या हम मोबाइल में आधार को पैन से लिंक कर सकते हैं | how to link aadhaar with pan card online step by step | e filing pan aadhar link | pan aadhaar link last date

LINK Aadhaar and PAN Card
LINK Aadhaar and PAN Card

क्या बदलाव हुआ है?

पैन को आधार से लिंक करने के लिए अब लोगों को 1000 रुपये जुर्माने के रूप में भरने होंगे. जब आप पैन को आधार से लिंक कराने के लिए जुर्माना भरेंगे, तो इस दौरान आपको असेसमेंट ईयर (AY) का ऑप्शन मिलता है. इनकम टैक्स विभाग ने अब असेसमेंट को ईयर को अपडेट कर दिया है. लेट फीस के पेमेंट के लिए आपको असेसमेंट ईयर 2024-25 को चुनना होगा. पिछली डेडलाइन 31 मार्च 2023 थी, जिसके लिए असेसमेंट ईयर 2023-24 चुनना था.

How To Link PAN Card To Aadhar Card

नियम IT Act 139AA के अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति अपना पैन कार्ड अपने आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाता है. तो इस नियम के अनुसार उसका पैन कार्ड इन नियमों के आधार पर निष्क्रिय कर दिया जाएगा. इसलिए आपको पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना आवश्यक हो गया है. अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से घर बैठे कैसे प्रकार लिंक करें. इसकी संपूर्ण जानकारी आपको नीचे बताई गई है.

Read Also :- अब पैन कार्ड ऐसे बनेगा 5 मिनट में बिल्कुल फ्री

एक पैन कार्ड निष्क्रिय, तो दूसरा नहीं ले सकेंगे

पैन कार्ड को लेकर बहुत से लोगों में गलतफहमी है कि वह बाद में नया पैन कार्ड बनवा लेंगे। लेकिन इस बात का ध्यान रखें, कि 1 से ज्यादा पैन कार्ड रखना कानूनी अपराध है। ऐसे में 10 हजार रुपए की पेनल्टी लगाई जा सकती है। पैन कार्ड और आधार कार्ड को जोड़ने से पहले दोनों दस्तावेजों की जानकारियां जैसे नाम, जन्म तारीख, लिंग इत्यादि एक समान होना जरूरी है। इसलिए अभ्यर्थी समय रहते अपनी दोनों जानकारी सुधार कर लिंक करें। इसके अलावा एक बात का विशेष ध्यान रखें, कि आयकर विभाग किसी को भी किसी भी तरह का अपनी ओर से आधार और पैन लिंक करने के लिए कॉल नहीं कर रहा है और ना ही फोन पर पैसे मांग रहा है।

पैन कार्ड आधार से लिंक करवाना हुआ आवश्यक

  • सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना आवश्यक है.
  • इनकम टैक्स फाइल के लिए पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
  • टैक्स की चोरी पर नियंत्रण किया जा सके.

Read Also :-

Free Me Pan Card Kaise Banaye अब पैन कार्ड ऐसे बनेगा 5 मिनट में बिल्कुल फ्री, घर बैठे बनाएं अपना पैन कार्ड

Driving License Made Without RTO : RTO जाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की झंझट हुई खत्म, जानिए कैसे

PVC Aadhaar Card 2023 Order New PVC Aadhaar Card बाजार में बने PVC कार्ड मान्य नहीं, वैलिड कार्ड के लिए UIDAI साइट पर ऑर्डर करें

How To Link PAN Card To Aadhar Card Online Process

  1. सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करना होगा.
  2. होम पेज पर आपको लिंक आधार पर क्लिक करना हैं.
  3. लिंक आधार पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा.
  4. इसमें आपको अपना पैन नंबर आधार संख्या दर्ज करनी होंगी.
  5. अब आपको आधार विवरण को सत्यापित करना होगा.
  6. फ़ार्म में सभी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें। और सबमिट पर क्लिक करें.
  7. अब आपका पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक सफलतापूर्वक हो जाएगा.

SMS द्वारा लिंक कर पाएंगे पैन कार्ड को आधार कार्ड से

यदि आप चाहते हैं कि इस प्रक्रिया को आप ऑफलाइन करें तो s.m.s. द्वारा आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं इसकी सहायता से आप बिना किसी इंटरनेट के भी अपने मोबाइल से पैन को आधार से लिंक कर सकते हैं

आपको संदेश में UID – आधार नंबर–पेनकार्ड नंबर डालने है और अब आपको इस संदेश को 567678 या 56161 पर भेज देना हैं। आपका आवेदन आधार कार्ड विभाग को पहुंच जाएगा और आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक हो जाएगा। उदाहरण के लिए जैसे – UIDPAN 111111111111ABC123D35A

UIDAI का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

इसका हेल्पलाइन नंबर 1800–300-1947 है।

पैन कार्ड को आधार से लिंक करना क्यों जरूरी हो गया?

आपको पता होगा हमारे देश में बहुत सारे लोग टैक्स की चोरी करते हैं, जिससे की भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है, और पैसे जहां जाने चाहिए वहां नहीं जा पाते हैं,जिससे की देश या प्रदेश को घाटा का भी सामना करना पड़ सकता है, इसी को ध्यान में रखते हुए पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी कर दिया गया है।

आधार पैन लिंक की आधिकारिक वेबसाइट का क्या नाम है?

इसकी आधिकारिक वेबसाइट का नाम https://www.incometax.gov.in है।

Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link Kaise Kare Important Links

Pan Card Ko Aadhaar Card Se Link Kaise Kare Click Here
Pan Card aur Aadhaar Card Status Kaise Check Kare Click Here
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तिथि 30 June 2023
Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here

Leave a Comment