Google pay Loan: गूगल पे से तुरंत मिलेगा 5 मिनट में 10 लाख तक का पर्सनल लोन, जल्दी करें अप्लाई






















Education News WhatsApp Group Click Here



















हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here










Google pay Loan: Google pay अपने कस्टमर  के लिए लेकर आया है नई स्कीम। वे सभी उपभोक्ता जो अपने मोबाइल में google pay का इस्तेमाल करते हैं उन लोगों के लिए google pay लेकर आया है एक बड़ी खबर। आप अब तक google pay का इस्तेमाल भुगतान करने,बिल भरने,  पैसे ट्रांसफर करने इत्यादि के लिए करते थे । परंतु क्या हो जब आपको इसी google pay का इस्तेमाल कर लोन मिलने लगे। जी हां google pay अब आपको चुटकियों में उपलब्ध करा रहा है ₹1000000 तक का लोन।

Google pay loan के माध्यम से आप अन्य फाइनेंस  सुविधाओं का फायदा उठाते हुए लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं यहां मिनटों में आपका लोन अमाउंट सैंक्शन हो जाता है।

Google pay Loan
Google pay Loan

5 मिनट में 10 लाख तक का लोन

Google pay ने हाल ही में अपने ऐप पर पर्सनल लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। google pay ने डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (DMIF) के साथ मिलकर एक नया प्रोडक्ट लांच करने की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत गूगल पे के सारे कस्टमर डीएमआई के डिजिटल लोन सर्विस का इस्तेमाल कर लोन प्राप्त कर सकेंगे।  गूगल पे के उपभोक्ता भी चुटकियों में लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे और मिनटों में उस लोन अमाउंट को अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकें ।

Google pay app ने डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ मिलकर अपने app पर लोन उपलब्ध कराने की सुविधा को लॉन्च किया है । जैसे ही उपभोक्ता google pay ऐप के माध्यम से Google Pay Personal Loan के लिए आवेदन करता है डीएमआई फाइनेंस एप गूगल पे पर उपलब्ध ग्राहक की जानकारी को वेरीफाई कर लेता है और यदि वेरिफिकेशन सही पाया गया तो उपभोक्ता को मिनटों में लोन का अमाउंट गूगल पर के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

यह पूरा प्रोसेस 10 मिनट के अंदर समाप्त हो जाता है अर्थात 10 मिनट में आपको ₹10 तक का लोन गूगल पे के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। इस लोन को चुकाने के लिए गूगल पे आपको 36 महीनों का समय उपलब्ध कराता है । आप आराम से 36 महीने या अधिकतम 3 साल के अंदर इस लोन को आसान EMI के माध्यम से चुका सकते हैं।

Google pay Loan के लिए कैसे अप्लाई करें

  • Google pay Loan के लिए अप्लाई करने हेतु आपको सबसे पहले google pay app अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा
  • इंस्टॉलेशन के बाद आपको इस ऐप को कुछ जरूरी परमिशन देने होंगे और अपने बैंक से लिंक करना होगा
  • इसके बाद आपको प्रमोशन के तहत मनी के ऑप्शन को ओपन करना होगा।
  • मनी के ऑप्शन को ओपन करने के पश्चात आपके सामने लोन का विकल्प आएगा आपको इस लोन के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • लोन के विकल्प को क्लिक करने के पश्चात Google Pay Loan Offer उपलब्ध कराता है । यहां आपको अपने मनचाहे offer पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको गूगल पे इंस्टेंट लोन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके पश्चात आपको DMI के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और लोन अमाउंट चुनना होगा।
  • इसके बाद आप आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं ।
  • यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा रहा तो आपका लोन आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है।

Leave a Comment