EWS Scholarship Yojana 2024 ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2024 का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2024 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक कर सकते हैं। ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से करना होगा। अभ्यर्थी ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2024 की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

EWS Scholarship Yojana 2024

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2024 अधिसूचना

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कर दिया है। सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतिभावान छात्र और छात्राओं की सहायता के लिए “विशेष छात्रवृत्ति एवं अनुदान योजना” हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। यह आवेदन छात्रवृत्ति 2023 (फ्रेश) एवं नवीनीकरण 2022 के EWS (GEN) विद्यार्थियों से आमंत्रित किया जा रहे हैं। ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी 2024 से शुरू हो गए हैं। EWS Scholarship Yojana 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2024 तक रखी गई है।

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2024 लाभ

EWS Scholarship Yojana 2024 के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति इस प्रकार है।

  • प्रवेशिका परीक्षा उत्तीर्ण स्कॉलरशिप : 100/- रूपये प्रति माह दो शिक्षण सत्र के लिए (एक शिक्षण सत्र = 10 माह)
  • सैकण्डरी स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण स्कॉलरशिप : 100/- रूपये प्रति माह दो शिक्षण सत्र के लिए (एक शिक्षण सत्र = 10 माह)

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2024 पात्रता

  • ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी के पास ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • विद्यार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति 2024 प्राप्त करने के लिए ईडब्ल्यूएस विद्यार्थी के 10वीं कक्षा में 80% या 80% से अधिक अंक तथा वर्ष 2022 नवीनीकरण के लिए 11वीं कक्षा में 55% या 55% से अधिक अंक होने चाहिए।
  • अभ्यर्थी विद्यालय में 11वीं या 12वीं कक्षा में नियमित अध्ययन कर रहा हो।

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2024 आवश्यक दस्तावेज

ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप 2024 के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • फीस की रसीद
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बीपीएल प्रमाण पत्र
  • निशक्तता प्रमाण पत्र आदि

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2024 महत्वपूर्ण नियम

EWS Scholarship Yojana 2024 के लिए आवश्यक शर्तें इस प्रकार है-

  • कक्षा 10 में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतिभावान छात्र /छात्राओं को जिन्होनें 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किये हो, छात्रवृति के लिये पात्र होंगे। यह छात्रवृत्ति 2 वर्ष के लिये अर्थात कक्षा 11 व कक्षा 12 में विद्यालय में नियमित अध्ययनरत्‌ होने पर ही मिलेगी।
  • सैकण्डरी / प्रवेशिका के परिणामस्वरूप प्रदत्त छात्रवृत्तियां अगले वर्ष के लिए तभी देय होगी जब संबंधित अभ्यथी आगे के उच्च अध्ययन से संबंधित (विद्यालय में नियमित विद्यार्थी के रूप में अध्ययनरत्‌ हो) प्रथम प्रयास में ही सफल होकर कम से कम 55 प्रतिशत अंक पूर्ण योग में प्राप्त करें।
  • पात्र विद्यार्थियों को स्कूल लॉग इन आई डी से ही बोर्ड वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरने होंगे |
  • छात्र /छात्रा द्वारा यदि संकाय / पाठ्यक्रम बदलनें हेतु किसी कक्षा (कक्षा 11 व कक्षा 12) में, जिसमें वह एक वर्ष पढ़कर उत्तीर्ण हो चुका है, उसी में पुनः प्रवेश लेने वाले छात्र को कोई छात्रवृत्ति नहीं दी जावेगी।
  • उपरोक्त EWS छात्रवृत्ति छात्र/छात्रा को इसी शर्त पर दी जावेगी कि वह मान्यता प्राप्त संस्थाओं में आगे अध्ययन कर रहा है।
  • यदि कोई छात्र /छात्रा अपना अध्ययन छोड़ देगा तो जिस तिथि को वह संस्था छोडेगा उसी तिथि से उसे छात्रवृत्ति देना बन्द कर दिया जावेगा।
  • छात्रवृत्तियों का भुगतान छात्र / छात्रा के बैंक खाते में ऑनलाईन किया जावेगा। छात्र /छात्रा अपने बैंक का नाम, बैंक का अकाउण्ट नम्बर, IFSC कोड नम्बर तथा अपना मोबाईल नम्बर आवश्यक रूप से प्रपत्र में अंकित करें।
  • राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग संबंधी नियम प्रभावी रहेंगे। विद्यार्थियों को EWS का प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा निर्देशित सक्षम अधिकारी से प्रमाणित करवाकर प्रपत्र के साथ संलग्न करना होगा।
  • छात्रवृत्ति से सम्बन्धित जानकारी हेतु डाक सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर के मार्फत प्रेषित करें। अथवा निदेशक (शैक्षिक) के दूरभाष नम्बर : 0145-2632025 व 0145-2632854 पर संपर्क करें।

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2024 कैसे लागू करें

ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप 2024 के लिए विद्यार्थी स्वयं आवेदन नहीं कर सकते हैं। विद्यार्थियों को ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन अपने विद्यालय के माध्यम से करना होगा। EWS Scholarship Yojana 2024 के लिए आवेदन संस्था प्रधान या स्कूल अध्यापकों द्वारा ही भरे जा सकते हैं। EWS Scholarship Yojana 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर स्कूल लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से भरे जाएंगे। ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है। ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप से संबंधित सभी दिशा निर्देश आधिकारिक वेबसाइट और नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2024 महत्वपूर्ण लिंक

Start EWS Scholarship Yojana 2024 10 February 2024
Last Date Online Application form 25 February 2024
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here

EWS Scholarship Yojana 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2024 तक है.

Leave a Comment