Complete Structures in Rajasthan: राजस्थान में संचालित शिक्षा (Education) की सम्पूर्ण जानकारिया जाने

नमस्कार दोस्तों आज का यह आर्टिकल आपके लिए अति महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इसमें राजस्थान में संचालित संपूर्ण शिक्षा (Education) के क्षेत्र में जो योजनाएं चल रही है उनके बारे में विस्तृत चर्चा यहां पर की गई है साथ ही साथ उनसे जुड़ी हुई बातों का भी बताया गया है इनके साथ शिक्षा के क्षेत्र में दिए जाने वाले पुरस्कार,राज्य स्तरीय कॉलेज और विद्यालयों का वर्णन किया गया है जाने यहां से

Education in Rajasthan
Education in Rajasthan

1951 में राज्य में केवल 850% साक्षरता थी। इसमें महिलाओं की स्थिति तो और भी दयनीय थी क्योंकि उस समय उनकी साक्षरता मात्र 2.66% ही थी। तत्कालीन पुरुष साक्षरता 13.88% थी।

गवर्नर जनरल लॉर्ड मेयो (1869-1872)

  • अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना की गई
  • जिसका विधिवत् प्रारम्भ अक्टूबर, 1875 में लॉर्ड नॉर्थब्रुक के समय हुआ।
  • इसके प्रथम प्रिंसिपल सर ओलीवर सेंट जॉन थे।
  • प्रथम छात्र अलवर के महाराजा मंगल सिंह बने।
  • 12 अगस्त, 1943 ई. को जयपुर की महारानी गायत्री देवी द्वारा जयपुर में लड़कियों का प्रथम पब्लिक स्कूल MGD स्कूल खोला गया।
  • सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास 13 मार्च, 1946 को तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड वैबेल ने किया जो 1947 में प्रारंभ हुआ।
  • 1947 में जयपुर में ही राजपूताना विश्वविद्यालय (वर्तमान राजस्थान में विश्वविद्यालय) प्रारंभ हुआ।
  • इसके अलावा राजस्थान में वृहद् स्तर पर शिक्षा सुविधाओं के विस्तार के सार्थक प्रयास नहीं हो पाये।

2011 में राज्य की कुल साक्षरता दर

  • वर्ष 2011 में राज्य की कुल साक्षरता दर 66.1%, पुरुष साक्षरता 79.2% तथा महिला साक्षरता 52.1% हो गई।
  • 1991-2001 के दशक में राज्य ने साक्षरता दर में 21.85% की ऐतिहासिक वृद्धि के साथ देश में प्रथम स्थान प्रात किया था।
  • परंतु 2011 में राज्य ने साक्षरता के क्षेत्र में बिहार व अरुणाचल प्रदेश के बाद 29 राज्यों (तेलंगाना गठन के बाद) में 26वाँ स्थान प्राप्त किया है जो 2001 में 23वाँ था।
  • वर्तमान में राज्य का संपूर्ण देश में पुरुष साक्षरता दर में 19वाँ स्थान व महिला साक्षरता में 28वाँ (नीचे से दूसरा) स्थान है।
  • महिला साक्षरता में राजस्थान से नीचे केवल बिहार है।
  • 1 अप्रैल, 2010 से देश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 लागू किया गया है।
  • राजस्थान में शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 38 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए।
  • राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम, 2011 बनाये गये हैं।
  • जो 29 मार्च, 2011 से लागू किये गये हैं।

विद्यार्थियों को होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए सड़क सुरक्षा, जल के महत्व को बताते हुए जल स्वावलम्बन तथा स्वच्छता के लिए जागरूक करने के लिए स्वच्छता जैसे विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।

 नए मेडिकल कॉलेज

  • बाड़मेर, भरतपुर, पाली, भीलवाड़ा, चुरू, डूंगरपुर एवं सीकर में 2017 एवं 2018 में मेडिकल कॉलेज शुरू किये गये हैं।
  • वर्तमान में राज्य में 23 मेडिकल कॉलेज हैं जिनमें 15 राजकीय क्षेत्र में व 8 निजी क्षेत्र में हैं।
  • एक चिकित्सा महाविद्यालय कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIO) द्वारा निर्मित्त कर दिया गया है परंतु अभी शुरु नहीं हुआ है।
  • नए मेडिकल कॉलेजों के संचालन के लिए राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी का गठन किया गया है।
  • एक डेंटल कॉलेज जयपुर में राजकीय क्षेत्र में संचालित है।
  • 25 नवम्बर, 2019 को राज्य के हनुमानगढ़, दौसा, टोंक, सवाईमाधोपुर एवं झुंझुनूँ जिले में नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु केन्द्रीय सरकार की मंजूरी मिल गई है।
  • इससे पूर्व 10 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति मिल चुकी है।
  • इनकी स्थापना के बाद राज्य में 30 सरकारी मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे।
  • जालौर में मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति के प्रयास जारी है।
  • धौलपुर, राजसमंद एवं प्रतापगढ़ में भी मेडिकल कॉलेज खोले जाएँगे।

 राष्ट्रीय शिक्षा (Education) नीति-2020 लागू

  • के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाली शिक्षा समिति ने 31 मई, 2019 को केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रारूप (Draft National Education Policy) तैयार कर सौंपा।
  • केन्द्र सरकार ने 29 जुलाई, 2020 को इस नई शिक्षा नीति को जारी किया है।
  • नई शिक्षा नीति प्रणाली में अब 10+2 प्रणाली को समाप्त कर प्री स्कूल से लेकर 12वीं तक की 5+3+3+4 प्रणाली प्रारंभ की जाएगी।

 ‘महात्मा गाँधी राजकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल’

  • राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में प्रदेश के सभी जिलों में महात्मा गाँधी के नाम से अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गाँधी राजकीय स्कूल प्रारंभ किए गए हैं।
  • राज्य का पहला सरकारी महात्मा गाँधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल मानसरोवर, जयपुर में 1 जुलाई, 2019 से प्रारंभ किया गया है।
  • इसमें 1 से 8वीं तक के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
  • स्कूल शिक्षा विभाग ने इसी सत्र (सत्र 2019-20) से प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर 33 महात्मा गाँधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल शुरु किये गये।
  • इसके बाद 77 ब्लॉक्स में ऐसे विद्यालय खोले गये व 8 जून, 2020 को 88 और ब्लॉक्स में ऐसे विद्यालय खोलने के आदेश जारी हुए।
  • स्टेशन, चित्तौड़गढ़ में 6 जुलाई, 2019 को इस स्कूल का शुभारंभ किया गया।
  • राज्य के कुल 167 ब्लॉकों में, जहाँ पर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल नहीं है।
  • अगले शिक्षा सत्र 2020-21 से चरणबद्ध रूप में कक्षा 1-12 तक के महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालयों की स्थापना की जाएगी।
  • इन महात्मा गाँधी विद्यालयों को ‘उत्कृष्टता के केन्द्र (centre of Excellence)’ के रूप में विकसित किया जाएगा।

छात्र-छात्राओं के शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास हेतु समस्त सरकारी विद्यालयों में शनिवार के दिन No Bag Day रहेगा और उस दिन कोई अध्यापन कार्य नहीं होगा।

  • 3 वर्षों में 66 कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालयों की स्थापना की जाएगी।
  • प्रथम चरण में 22 विद्यालय खोले जाएँगे।
  • महाविद्यालयों में पढ़ रहे युवाओं में कौशल विकास हेतु(SEET) कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा।

प्रदेश के महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को ऑफलाइन/ऑनलाइन वीडियो लेक्चर की सुविधा के लिए ‘राजीव गाँधी ई-कन्टेन्ट बैंक’ की स्थापना की जाएगी।

 समग्र शिक्षा अभियान (समसा-SAMSA)

  • प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए यह भारत सरकार का एक फ्लैगशिप व समयबद्ध कार्यक्रम है।
  • जो 1.4.2018 से 31.3.2020 तक के लिए प्रारंभ किया गया है।
  • यह एक समन्वित योजना के रूप में प्री स्कूल (नर्सरी) से कक्षा 12 तक के लिए अनुमोदित है।
  • इसमें पूर्व में चल रहे में सर्वशिक्षा अभियान (SSA), राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RAMSA) एवं शिक्षक शिक्षण (TE) को समन्वित कर बनाया गया है।
  • इसके राज्य स्तरीय क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग हेतु ‘राजस्थान स्कूल शिक्षा (Education) परिषद’ का गठन 2018-19 में किया गया है।
  • इस कार्यक्रम में केन्द्र व राज्य सरकार का वित्तीय योगदान 60: 40 होगा।
  • सत्र 2019-20 से सरकारी कॉलेजों में लड़कियों को निःशुल्क शिक्षा (Education) जुलाई 2019 से शुरू हुए।
  • वर्ष 2018-19 में कक्षा 9-12 की छात्राओं को शिक्षण शुल्क से मुक्ति दी गई थी।
  • सरकार ने इस सत्र से बालिका निःशुल्क शिक्षा (Education) योजना लागू की है।

 राजीव गाँधी कॅरियर पोर्टल

  • शिक्षा संकुल, जयपुर में देश का पहला ‘राजीव गाँधी कॅरियर पोर्टल’ 6 फरवरी, 2019 को लांच किया गया।
  • साथ ही समग्र शिक्षा के ‘समन्वित वेब पोर्टल’ (इंटीग्रेटेड वेब पोर्टल) का भी लोकार्पण किया गया।
  • भारतीय चार्टर्ड अकाउण्टेण्ट्स संस्थान (ICAI) द्वारा चौसला (चाकसू, जयपुर) में अपने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ 28 जून, 2017 को किया गया।

दोस्तों इन के अलावा सभी राजस्थान में संचालित संपूर्ण शिक्षा (Education) के क्षेत्र योजनाएं की लिंक यहाँ नीचे दी गई है तो आप वहाँ से जाने। आशा है की आज का यहाँ आर्टिकल आप के काम आया होगा। बने रहे LEARNEXAMS.IN  के साथ अपने सपनो को करे साकार।

Leave a Comment