Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye वर्ष 2024 में बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए, जानिए बेस्ट 25 तरीके

Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye: दोस्तो आज मैं आपको बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए, इसके लिए 25+ तरीकों के बारें मे बताऊंगा। यह बात सच है कि पैसे कमाने के लिए आपको कुछ पैसें इंवेस्ट करने होंगे या आपके पास कोई हुनर होना चाहिए, जिसका इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है।

बहुत से लोगों के पास कौशल और साधन होने पर भी वे जानकारी के बिना पैसे नहीं कमा पाते है। हम आपको इस आर्टिकल मे कुछ ऐसे पैसे कमाने के तरिके बताएंगे, जहां पर आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना होगा।

Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye
Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye

यदि आपको अपने कौशल के बारें मे नहीं पत्ता है, तो इस आर्टिकल को पढकर अपने कौशल का पता लगा सकते है और बिना पैसे लगाएं पैसे कमा सकते है।

Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye

आज हम इस आर्टिकल मे बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए, के विभिन्न तरिकों के बारें मे बात करेंगे, जैसे कि फ्रीलांसिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, यूट्यूब चैनल, गेमिंग ऐप, डिलिवरी बॉय, ऐप रेफर इत्यादि। यहां मैं आपको Without Investment के पैसे कमाने के ऑनलाइन व ऑफलाइन सभी तरीके बताऊंगा।

यहां पर बताएं गए सभी तरिकों के लिए कोई ज्यादा पढाई की आवश्यकता नहीं होती है। इन तरिकों से पैसे कमाने के लिए आपको कौशल और हुन्नर की जरुरत होती है, जो दुनिया के सभी लोगों मे होता है। जरुरत है, तो उसे बाहर निकालने और मौका देने की है।

वैसे तो बिना पैसे के पैसे कमाने के कई सारें तरिके जिनमे से कुछ प्रसिध्द और कारगार तरीको के बारें में मैने यहां बताया है, जो निम्नलिखित हैं।

1. कंटेट राइटिंग करके

यदि आप एक रुपया भी लगाएं बिना ऑनलाइन का काम करके पैसे कमाना चाहते है, तो कंटेट राइटिंग का काम एक अच्छा विकल्प हो सकता है। कंटेट राइटिंग के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए और आपको किसी क्षैत्र विशेष के बारें मे अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

कंटेट राइटिंग मे आपको एक टॉपिक दिया जाता है, जिस पर आपको रिसर्च करके आर्टिकल लिखना होता है। इसमे आपके काम के अनुसार पैसे मिलते है। बहुत से लोग है, जो रोजाना कंटेट राइटिंग का काम करके हजारों रुपये कमाते है।

हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख भी कंटेट राइटिंग का उदाहरण है। यदि आप इंग्लिश भाषा मे कंटेट राइटिंग करते है, तो आप हिंदी कंटेट राइटिंग से कई गुना पैसे कमा सकते है। कंटेट राइटिंग के लिए 1000 हजार शब्द के लिए 100- 500 (हिंदी) तथा 250- 2000 (इंग्लिश) रुपये भी दिये जाते है।

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए, इसके लिए कंटेंट राइटिंग एक काफी अच्छा तरीका है।

2. डाटा एंट्री का काम करके

डाटा एंट्री का काम बहुत ही आसान होता है, इसके लिए आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए। इसके अलावा आपको अंग्रेजी या हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। बहुत सी कंपनियां अपने दैनिक डाटा को सुरक्षित एवं व्यवस्थिक करने के डाटा एंट्री के लिए व्यक्ति को हायर करते है।

इसमे आपको किसी फॉर्मेट मे डाटा दिया जाता है, जिसे आपको एक पीडीएफ  रुप मे या इंडेक्स तैयार करना होता है। इस काम मे एक्सपर्ट बनने के लिए आप TELLY का कोर्स कर सकते है। डाटा एंट्री का काम आप ऑफलाइन या ऑनलाइन तरिके से कर सकते है।

बहुत सी कंपनियां इसके लिए वैकेंसी पोस्ट निकालती है। आप इन कंपनियों मे या सोशल मीडिया पर डाटा एंट्री के लिए आवेदन कर सकते है।

3. एफिलिएट मार्केटिंग करके

एफिलिएट मार्केटिंग निवेश किए बिना पैसे कमाने का अच्छा तरीका है। इसमे आपको किसी प्रोडक्ट की लिंक को लोगों के साथ शेयर करनी होती है और उन्हे प्रोडक्ट खरीदने के लिए तैयार करना है। यदि वे उस लिंक से प्रोडक्ट को खरीदते है, तो आपको इसका कुछ कमीशन मिलता है।

इसके लिए आपके पास लोगो  का अच्छा नेटवर्क होना चाहिए, ताकि आप प्रोडक्ट की लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचा सके। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको किसी ईकॉमर्स वेबसाइट का एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करना होगा। जैसे- एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, हॉस्टिंगर आदि।

Online Paise Kaise Kamaye Without Investment, इसके लिए Affiliate Marketing काफी अच्छा तरीका है।

4. फोटो या विडियों एडिटिंग करके

बहुत से लोग है, जो अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए सुंदर तरिके से फोटो या विडियों एडिटिंग करते है। आप दुसरे लोगों के लिए कुछ एडवांस तरिके से फोटो और विडियों एडिटिंग करके पैसे कमा  सकते है।

आप किसी फैमस सोशल मीडिया युजर, युट्युबर, संस्था के लिए पोस्ट, प्रमोशन आदि के लिए एडिटिंग का काम करके पैसे कमा सकते है। इसके अलावा आप किसी फोटो स्टुडियों मे एडिटिंग का काम करके पैसे कमा सकते है।

5. फोटो बेचकर पैसे कमाएं

जी, हां यदि आपको सुंदर फोटो खींचना आता है,तो आप खींचे गए फोटो को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते है। इसमे आपको केवल फोटो अपलोड करनी है और जब आपकी फोटो सेल होती है, तब उसका कुछ भाग या फिक्स कीमत आपको मिलती है।

यदि आप एक अच्छे फोटोग्राफर है, तो आप विभिन्न थीम्स पर फोटो क्लिक करके सेल कर सकते है। फोटो सेलिंग की कुछ बैस्ट वेबसाइट यहां दी गई है-

  • Shutterstox
  • Clashot
  • Image Bazar
  • Alamy
  • Getty
  • Stocksy

6. एप्प को रेफर करके

आज ऐसे बहुत से एप्प है, जिससे आप उन एप्प को लोगों के साथ रेफर करके पैसे कमा सकते है। यह पैसे कमाने का बहुत ही आसान तरीका है। इसमे आपको रेफर करने के लिए 20 से 500 रुपये तक मिल सकते है।

इसमे आपको रेफर के पैसे तभी मिलते है, जब आपके द्वारा शेयर की गई रेफर लिंक से उस एप्प को डाउनलोड करके रजिस्टर करता है और उसका इस्तेमाल करता है। कुछ एप तो आपको रेफर किए जाने वाले व्यक्ति की कमाई का कुछ भाग आपको लाइफ टाइम मिलता है।

रेफर करके पैसे कमाने वाली एप निम्न लिखित है-

  • Swagbucks
  • EarnEasy
  • Taskbucks- Earn Rewards
  • mCent Browser

7. क्योरा से पैसे कमाए

Quora एक ऐसी वेबसाइट जहां पर आप सवालों के उचित जवाब देकर पैसे कमा सकते है। क्योरा पर रोजाना लाखो लोग अपने सवाल पुछते है और बहुत से लोग उन सवालों का जवाब देकर पैसे कमाते है।

यदि आपको किसी क्षैत्र विशेष मे जानकारी है, तो आप उन सवालों का जवाब देकर पैसे कमाना शुरु कर सकते है। क्योरा से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी क्योरा प्रोफाइल को मॉनीटाइज करवाना होगा।

ऑनलाइन बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए, इसके लिए Quora एक काफी अच्छा तरीका है।

8. फ्रिलांसिंग करके

फ्रिलांसिंग बिना निवेश किये पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। यह आपके सभी तरह के ऑनलाइन कौशल से पैसे कमाने का मंच प्रदान करता है। इसमे आपको केवल अपने कार्य के लिए पोस्ट डालनी होती है।

इस पोस्ट को पढकर लोग आपको ऑनलाइन काम प्रदान करते है। इसके लिए आपको किसी फ्रिलांसर वेबसाइ ट पर अपना अकाउंट ओपन करना होगा और अपने काम के लिए पोस्ट बनानी होगी।

कुछ प्रसिध्द फ्रिलांसिंग वेबसाइट निम्नलिखित है-

  • फ्रिलांसर
  • फीवर
  • अपवर्क
  • पीपलपर ऑवर

9. युट्युब पर विडियो बनाकर

युट्युब पर तो आपने कॉमेडी, न्युज, पढ़ाई, मनोरंजन आदि के विडियों तो देखे होंगे। आप भी फ्री मे युट्युब चैनल बनाकर उस पर किसी भी प्रकार का कौशल दर्शा सकते है। युट्युब पर पैसे कमाने के लिए आपके पास सर्वाधिक सब्सक्राइबर होने चाहिए।

आपके पास जितना ज्यादा ट्राफिक होगा, आपने उतना ही कमाते है। आप युट्युब पर युनिक और उच्च क्वालिटी के विडियो नियमित डालकर निम्न प्रकार से पैसे कमा सकते है-

  • चैनल मोनेटाइज के द्वारा
  • पैड प्रमोशन करके
  • स्पोंसरशिप के द्वारा
  • एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा
  • URL शॉर्टनर के द्वारा
  • पैड सब्सक्राइबर के द्वारा
  • प्रोडक्ट सेलिंग के द्वारा
  • रेफर करके आदि।

10. इंस्टाग्राम या फेसबुक चलाकर पैसे कमाओ

यदि आपको इंस्टाग्राम या फेसबुक जैसे सोशल मीडिया एप का इस्तेमाल करना आता है, तो आप इससे बिना पैसे लगाए पैसे कमा सकते है। इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छी फोलोइंग होनी चाहिए।

यदि आपके इंस्टाग्राम या फेसबुक पर बहुत सारे लोग आपसे जुड़े है, तो आप निम्न तरिको से पैसे कमा सकते है।–

  • Product Promotion
  • Affiliate Marketing
  • URL Shortener
  • Refer And Earn
  • Sponsorship

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए, इसके लिए सोशल मीडिया काफी अच्छा तरीका है।

11. मीसो एप्प से सामान रिसेल करके

मीसो एप एमैजोन की तरह शॉपिंग एप है। इसकी खास बात है, कि मीसो के प्रोडक्ट को रिसेल करके कितना भी कमीशन कमा सकते है। मीसो एप यदि कोई वस्तु 100रुपये की है, तो आप उस प्रोडक्ट की कीमत 150रुपये या इससे अधिक करके सेल कर सकते है।

इसमे आपको केवल प्रोडक्ट पर अपना कमीशन तय करना है और उस प्रोडक्ट को अन्य लोगों के लिए सेल करना होता है। प्रोडक्ट सेल होने पर इसका कमीशन आपके वोलेट मे आ जाता है। आप मीसो एप पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करके प्रोडक्ट रिसेल कर सकते है।

12. टैलीग्राम के द्वारा पैसे कमाए

टेलीग्राम भी वाट्सेप का एडंवास फॉर्म है। इसमे आप कितने भी सदस्यों के साथ जुड़कर पैसे कमा सकते है। टेलिग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास हजारों लाखों मे फोलोवर्स होने चाहिए।

यदि आपके पास टेलिग्राम चैनल है और इस बहुत सारे लोग जुड़े है, तो निम्न तरिकों से बिना निवेश किए पैसे कमा सकते है-

  • स्पोंसरशिप करके
  • कोई कोर्स सेल करके
  • ब्लोगिंग और युट्युब के लिए ट्राफिक लाकर
  • पैड प्रमोशन करके
  • एफिलिएट मार्केटिंग करके

13. फ्री मे पैसे कमाने वाले एप्प से

यदि आपके पास स्मार्टफोन है और आप बिना पैसे के पैसे कमाना चाहते है, तो आप फ्री मे पैसे कमाने वाले एप से पैसे कमा सकते है। आज प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे एप्प है, जहां से आप निम्न प्रकार से पैसे कमा सकते है-

  • टास्क पुरा करके
  • ऑनलाइन सर्वे करके
  • विडियों देखकर
  • गाना सुनकर
  • गेम खेलकर आदि।

फ्री मे पैसे कमाने वाले एप्प को आप प्ले स्टोर या गुगल से डाउनलोड कर सकते है, जो निम्न प्रकार है-

  • Swagbucks
  • Pocket money
  • RozDhan
  • CashBoss

14. फ्री मे गेम खेलकर पैसे कमाएं

यदि आपको गेम खेलना पसंद है तो आप लुडो, सांप सीढ़ी, क्रिकेट, कैरम आदि खेलकर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपके पास गेम खेलने का अच्छा अनुभव होना चाहिए।

यदि आपके पास स्मार्टफोन है, तो आप निम्न एप्प से आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते है-

  • Winzo
  • BigCash
  • Paytm First
  • Skill Clash
  • MPL

15. विडियो शुटिंग का काम करके

यदि आप बिना पैसा इंवेस्ट किए पैसा कमाना चाहते है, तो आप फोटो और विडियो शुटिंग का काम सीख सकते है। इसके बाद आप किसी इंवेट मैनेजमेंट या फोटो स्टुडियो से संपर्क करके शादी, त्यौंहार, कार्यक्रम आदि मे फोटो या विडियों शुटिंग का काम करके पैसे कमा सकते है।

यदि आप किसी फोटो स्टुडियों से विडियों शुटिंग का काम लेते है, तो आपको कैमरा और अन्य उपकरण उनकी तरफ से मिल जाते है। आप फोटो शुटिंग का काम भी उनसे सीख सकते है।

धीरे- धीरे आप विडियो शुटिंग करने के साथ उसे एडिट करने और एल्बम बनाने का काम सीख सकते है। इस प्रकार का कौशल विकसित करके आप बिना पैसे के पैसे कमा सकते है।

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए, इसके लिए ऑफलाइन तरीकों में वीडियो शुटिंग का काम काफी अच्छा आइडिया है।

16. कॉचिंग क्लासेज के द्वारा

यदि आप पढ़ाई मे होशियार है और आपको किसी विशेष विषय पर अच्छी पकड़ है, तो आप बच्चों को घर कॉचिंग दे सकते है या अपनी कॉचिंग खोल सकते है। इसमे आपको ना के बराबर खर्च आता है।

यदि आपके पास कॉचिंग के लिए जगह नही है, तो आप किसी कोचिंग या स्कुल के बच्चों को पढ़ा सकते है। इसके अलावा आप ऑनलाइन प्लेटफोर्म पर बच्चो को पढ़ाकर बिना निवेश के पैसे कमा सकते है।

17. मनी ट्रांसफर का करके

यह पैसे कमाने का बहुत ही आसान तरीका है। यदि आपके पास मनी ट्रांसफर एप जैसे- PhonePay, Google Pay, Paytm, Paypal आदि एप है और आपको इनके बारें मे अच्छी जानकारी है, तो मनी ट्रांसफर का काम करके पैसे कमा सकते है।

इसमे आपको जरुरतमंद लोगो से ऑनलाइन पैसे लेकर उन्हे कैश देना होता है या फिर कैश लेकर उसे किसी खाते मे ट्रांसफर करने होते है। इसमे आप प्रति एक हजार रुपये के ट्रांजेक्शन के लिए 100 रुपये का चार्ज ले सकते है।

इस काम को शुरु करने से पहले इनकम टैक्स के नियमों का ध्यान रखे। इसके अलावा आप मोबाइल, बिजली, पानी, डिश टीवी आदि का रिचार्ज करके पैसे कमा सकते है।

18. डिलिवरी बॉय बनकर

यदि आपको घुमना फिरना पसंद है और अपने शहर की गलियों के बारें मे अच्छी जानकारी है, तो किसी सुपर मार्केट कंपनी के लिए डिलिवरी बॉय का काम करके पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपके पास वाहन और इसका लाइंसेस होना चाहिए।

यदि आपको वाहन चलाने का अच्छा अनुभव है तो आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट आदि के लिए डिलिवरी बॉय का काम करके बिना निवेश किए पैसे कमा सकते है।

Paise Kaise Kamaye Without Investment, इसके लिए डिलीवरी बॉय काफी अच्छा आइडिया है।

19. जमीन या मकान किराये पर देकर

यदि आपके पास जमीन या मकान है जहां पर निवास नहीं करते है, तो आप इन्हे किराये पर देकर पैसे कमा सकते है। बहुत से लोग है जो अपना बिजनेस या दुकान शुरु करना चाहते है, तो परतुं उनके पास अच्छी लोकेशन वाली जमीन या मकान नहीं होता है।

ऐसे मे वे किसी की जमीन या मकान को किराये पर लेते है। यदि आपकी जमीन या मकान बिजनेस करने या आर्थिक रुप से उपयोगी जगह पर है, तो आप इन्हे किसी कंपनी, बैंक, बिजनेसमैन या किसी किरायेदार को दे सकते है।

इस काम को शुरु करने से पुर्व किसी अनुभवी व्यक्तिसे व्यवहारिक और कानुनी सलाह अवश्य लें। और किसी कंपनी के साथ डिल करते समय डिल के नियमों व शर्तों को ध्यान से पढे।

20. सरकारी या प्राइवेट जॉब करके

यदि आपको इनमे से कोई तरीका पसंद नहीं आता है, तो इस तरिके को अपना सकते है। आप अपनी पढ़ाई पुरी करने के बाद किसी प्राइवेट कंपनी या सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर सकते है।

यदि आपके पास कम्युनिकेशन स्किल अर्थात् बात करने का कौशल या बिजनेस से सबंधित कौशल, डिग्री, डिप्लोमा है, तो प्राइवेट जॉब करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

इसके यदि आप पढ़ने मे होशियार है, तो आप 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट पास की सरकारी जॉब की तैयारी करके पुलिस, पटवारी, अध्यापक, सरकारी दफ्तर मे जॉब ले सकते है।

21. अपनी गाड़ी किराये पर देकर

यदि आपके पास दो या दो से अधिक गाड़िया है, जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते है, तो इसे OLA, RedBus, Rapido जैसी ट्रेवलिंग कंपनियों या किसी ड्राइवर को किराये पर दे सकते है। जिससे आप इनसे बैठे- बैठे पैसे कमा सकते है।

यदि आप अपनी गाड़ी किसी व्यक्ति को किराये पर दे रहे है, तो आप उस व्यक्ति का पहचान पत्र व आधार कार्ड जुरुर ले। अगर आप सोच रहे है कि Bina Investment ke Paise Kaise Kamaye, तो इसके लिए यह एक अच्छा आइडिया है।

22. इलेक्ट्रिक सामान रिपेयरिंग करके

आज के समय लगभग सभी लोग इलेक्ट्रिक उपकरणों का इस्तेमाल करते है। कुछ उकरण जैसे फोन, टीवी, फ्रीज, पंखा, मोटर आदि महंगे होते है, जिनकी समय- समय पर सर्विस करवानी पड़ती है। यदि आप इलेक्ट्रिक सामान रिपेयरिंग का काम सीखते है, तो आप बिना पैसे के पैसे कमा सकते है।

यदि आपके आपके पास इलेक्ट्रिक शॉप लगाने के पैसे नहीं है, तो आप किसी अन्य लोगों के लिए या कंपनी के लिए रिपेयरिंग का काम करके पैसे कमा सकते है। और बाद मे अपनी खुद की दुकान खोलकर पैसे कमा सकते है।

23. कॉल सेंटर का काम करके

यह घर बैठे पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। बहुत सी टेलिकॉम कंपनियां और अन्य कपंनियां अपने कस्टमर की समस्या को सुनने और उनके ऑर्डर लिखने, जानकारी दने के लिए वे कॉलिंग ट्युलर को हायर करते है, जो ये सब काम करें।

बहुत सी कंपनिया इसके लिए 10,000 से 30000 रुपये प्रति माह देती है। इसके लिए आपके पास एक स्मार्ट फोन और कम्युनिकेशन कौशल होना चाहिए। इसके लिए आप किसी टेलिकॉम कंपनी या किसी पॉपुलर कंपनी मे आवेदन कर सकते है।

24. ट्युरिस्ट गाइडर बनकर

यदि आप ऐसे जगह या शहर मे रहते है। जहां पर कोई हिस्टोरिकल या ट्युरिस्ट पोइंट हो और आपको एक से अधिक भाषा आती है, जैसे- इंग्लिश, फैंच, रसियन भाषा आदि। तो आप एक ट्युरिस्ट गाइडर बनकर पैसे कमा सकते है।

हमारें भारत मे प्राचीन संस्कृति और धरोहरों को देखने के लिए विदेशों से आते है। ऐसे मे आप उनसे कम्युनिकेशन या बातचीत करके उन्हे उस धरोहर और संस्कृति के बारें मे जानकारी दे सकते है, आप उनके लिए मार्गदर्शक बन सकते है। इसमे आप अच्छे पैसे कमाते है।

25. ईमित्र सर्विस देकर

यदि आपके पास कोई लेपटोप या कंप्युटर है और आपको ईमित्र का काम आता है, तो आप ईमित्र का काम करके पैसे कमा सकते है। आप घर पर आस पास के लोगों को ईमित्र सेवाएं प्रदान करके बिना पैसे लगाए पैसे कमा सकते है।

यह पैसे कमाने का अच्छा तरीका है। इसके अलावा आप मोबाइल रिचार्ज, बिल आदि भरने, मनी ट्रांसफर का काम करके भी पैसे कमा सकते है।

26. रद्दी कागज या भुंसे से हैंडिक्राप्ट सामान बनाकर

बहुत से लोगो के पास रद्दी कागज या भुंसे से उपयोगी सामान को बनाया जाता है। यदि आपके पास पॉटरीकला , हैंडिक्राफ्ट सामान बनाने जैसी कला है, तो आप इन रद्दी कागज और भुंसो से सजावटी और काम की वस्तुएं बनाकर बाजार बेंच सकते है और पैसे कमा सकते है।

इसके अलावा विशिष्ट प्रकार की घास के इस्तेमाल से आप झाडु बनाने का काम कर सकते है। यदि आपको पेपर क्राफ्ट आता है, तो आप कागज की डिजाइने बनाकर पैसे कमा सकते है। इन कलाओं से आप अपना बिजनेस खड़ा कर सकते है। घास व बांस से टोकरीयां, कुर्सीयां, बर्तन, टोपी आदि।

27. वेटर का काम करके

यदि आप 10वीं फेल है और आप बिना पैसे लगाए पैसे कमाना चाहते है, तो आप अपने शहर के किसी होटल या रेस्टोरेंट्स मे एक वेटर का काम कर सकते है। इसके लिए आप मे डिसिप्लिन और धैर्य का गुण होना चाहिए।

Bina Investment ke Paise Kaise Kamaye, इसके लिए ऑफलाइन तरीकों में वेटर की जॉब काफी अच्छा तरीका है।

28. पैसे लगाए बिना पैसे कमाने के अन्य तरिके-

इन सब के अलावा और भी बहुत सारे तरिके है, जिनसे आप बिना पैसे लगाए पैसे कमा सकते है। जो निम्नलिखित तरिके हो सकते है-

  • ड्राइवर का काम
  • कार धुलाई
  • घरों मे साफ सफाई
  • कमठे पर मजदुरी
  • माल ढोने का काम
  • बैंक व बीमा कंपनियों का एजेंट बनकर आदि ।

बिना निवेश पैसे कैसे कमाए- Conclusion

दोस्तो आज हमने इस आर्टिकल मे वर्ष 2024 में बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए? इसके 25 से भी ज्यादा तरिकों के बारें मे बताया। इन तरिकों से आप एक रुपया लगाए बिना पैसे कमा सकते है। आर्टिकल मे कुछ ऐसे तरिके है, जिन्हे महिलाएं व गरिब महिलाएं भी कर सकती है।

चुंकि इन तरिकों से पैसे कमाने के लिए आपको निवेश की कोई आवश्यकता नहीं होती है। अत: इन तरिको से कोई भी पैसा कमा सकता है।

बिना पैसे के पैसे कैंसे कमाए- FAQs

प्रश्न 1. बिना पैसा लगाएं ऑनलाइन 1000 रूपए रोज कमाए?

उतर: आप ब्लोगिंग, एडिटिंग, युट्युब, कंटेट राइटिंग, फ्रिलांसिंग आदि तरिकों से रोजाना ऑनलाइन 1000रुपये कमा सकते है।

प्रश्न 2. बिना पैसे लगाए गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए?

उतर: विंजो गोल्ड, बल्ब स्मेश, लूडो सुप्रीम, BigCash, Paytm First आदि से आप फ्री मे गेम खेलकर पैसे कमा सकते है।

प्रश्न 3. फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

उतर: वैसे तो फ्री मे पैसा कमाने वाले ऐप बहुत है, जिनमे से कुछ निम्न है-
• Amazon
• Meeso
• IStock
• Shutterstock
• Photobucket आदि।

प्रश्न 4. बिना इन्वेस्टमेंट के मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

उतर मोबाइल से आप निम्न तरिको से बिना पैसे के पैसे कमा सकते है- ब्लोगिंग, कॉल ट्युलर, फोटो एडिटिंग, अर्निंग एप के द्वारा, फोटो बेचकर आदि।

प्रश्न 5. बिना पैसा लगाए कौन सा काम करें?

उतर: बिना पैसा लगाए निम्नलिखित काम करके पैसे कमा सकते है- मनी ट्रांसफर, जमीन या मकान किराएं पर देकर, डिलिवरी बॉय बनकर, इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग का काम, टिचिंग का काम आदि।

Leave a Comment