Rajasthan 4th Grade MCQ 2025: RSSB चतुर्थ श्रेणी भर्ती की नौकरी पक्की परीक्षा से पहले जरूर देखें

Rajasthan 4th Grade MCQ 2025 Part 04 अगर आप भी राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वैकेंसी 2025 में शामिल होने जा रहे हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही खास रहने वाला है आपको बता दे की राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वैकेंसी 2025 का आयोजन इसी महीने किया जाएगा और इस एग्जाम के लिए अपने पिछले 10 महीने से खूब अच्छी तैयारी की होगी तैयारी की जांच करने के लिए आपको आज का यह आर्टिकल मिल रहा है।

Rajasthan 4th Grade MCQ 2025
Rajasthan 4th Grade MCQ 2025

आपको बता दे कि आपने अभी तक तैयारी खूब की होगी लेकिन अगर आपने किसी भी प्रकार का टेस्ट नहीं दिया है तो आपको आपकी तैयारी का पता नहीं चलेगा आदरणीय पर आपके लिए कुछ प्रश्न लेकर आए हैं जो टेस्ट के रूप में भी होंगे और आपके रिवीजन के लिए भी होंगे ताकि आप आसानी से परीक्षा को पास करें और परीक्षा में आसानी से सफलता हासिल कर सकें इसके लिए आप यह आर्टिकल लास्ट तक देखें ।

Rajasthan 4th Grade MCQ 2025 Part 04 किस प्रकार का पेपर आएगा

राजस्थान 4th ग्रेड एग्जाम यानी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 के लिए पेपर किस प्रकार का आएगा आज के आर्टिकल में आपको इसका पता लगेगा आपको बता दे कि आपने जितनी भी तैयारी की है उसका मूल्यांकन करने के लिए आपको नीचे कुछ प्रश्न दे रहे हैं और इन प्रश्नों के साथ आप रिवीजन भी कर सकते हैं और यह जो प्रश्न आपको बताई जा रहे हैं यह अति महत्वपूर्ण प्रश्न है जो आपको परीक्षा में देखने को मिलेंगे।

इस परीक्षा में आपको 120 प्रश्न मिलेंगे और आपको समय भी 120 मिनट का मिलेगा और प्रश्नों का जो अंकों का भार है वह 200 अंक रखा गया है यानी आपके 120 प्रश्न 200 अंकों के रहेंगे और इसमें से आपको कम से कम 80 से 90 प्रश्न सही करने होंगे तब ही आपको इसमें सफलता मिलने की संभावना है इसके साथ ही आपको बता दें कि आपको नेगेटिव मार्किंग का विशेष ध्यान रखना है।

Rajasthan 4th Grade MCQ 2025 Part 04 विज्ञान के प्रश्न

प्रश्न 1: दर्पण क्या होता है और इसके प्रकार क्या हैं?

उत्तर: दर्पण एक चमकदार सतह होती है जो प्रकाश को परावर्तित करती है। इसके मुख्य तीन प्रकार होते हैं:

समतल दर्पण (Plane Mirror)

उत्तल दर्पण (Convex Mirror)

अवतल दर्पण (Concave Mirror)

प्रश्न 2: धातु और अधातु में क्या अंतर होता है?

उत्तर:

गुण धातु अधातु रूप चमकदार (धात्विक चमक)चमक रहित चालकता अच्छी विद्युत और ऊष्मा चालक खराब चालक तन्यता और कुंठनीय भंगुरउदाहरण लोहा, तांबा, सोना ऑक्सीजन, कार्बन, सल्फर

प्रश्न 3: भौतिक परिवर्तन किसे कहते हैं? एक उदाहरण दें।

उत्तर: जब किसी वस्तु की अवस्था या रूप में परिवर्तन होता है लेकिन उसकी रासायनिक संरचना नहीं बदलती, तो उसे भौतिक परिवर्तन कहते हैं।

उदाहरण: बर्फ का पानी में पिघलना।

प्रश्न 4: रासायनिक परिवर्तन किसे कहते हैं? एक उदाहरण दें।

उत्तर: जब किसी पदार्थ की रासायनिक संरचना बदल जाती है और नया पदार्थ बनता है, तो उसे रासायनिक परिवर्तन कहते हैं।

उदाहरण: लोहे में जंग लगना।

प्रश्न 5: दर्पण में बनने वाली छवि की विशेषताएँ क्या होती हैं (समतल दर्पण के लिए)?

उत्तर: समतल दर्पण में बनने वाली छवि की विशेषताएँ:

आभासी (Virtual)

सीधी (Erect)

वस्तु के समान आकार की

वस्तु से बराबर दूरी पर ।

Rajasthan 4th Grade MCQ 2025 Part 04 करंट अफेयर्स प्रश्न

नीचे राजस्थान के मई 2025 के प्रमुख करंट अफेयर्स (राज्य‑स्तरीय) पर आधारित 5 बहुविकल्पीय प्रश्न‑उत्तर (MCQs) प्रस्तुत हैं, जो RPSC, RSMSSB आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हो सकते हैं:

बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)

  1. राजस्थान ग्रामीण बैंक किस तारीख़ को स्थापित किया गया?
    A) 1 अप्रैल 2025
    B) 15 अप्रैल 2025
    C) 1 मई 2025
    D) 15 मई 2025

उत्तर: C) 1 मई 2025, जब “वन स्टेट, वन RRB” नीति के तहत राजस्थान ग्रामीण बैंक का गठन हुआ ।

  1. Under‑20 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप कहाँ और कब आयोजित की गई?
    A) जयपुर, मई 2025
    B) कोटा, अक्तूबर 2025
    C) कोटा, 20–22 अप्रैल 2025
    D) उदयपुर, जून 2025

उत्तर: C) कोटा में 20–22 अप्रैल 2025, यह प्रतियोगिता पहली बार राजस्थान में आयोजित की गई थी ।

  1. ‘निरामय राजस्थान अभियान’ की शुरुआत कब एवं किस अवसर पर हुई?
    A) 1 मई 2025, मजदूर दिवस
    B) 7 अप्रैल 2025, विश्व स्वास्थ्य दिवस
    C) 15 मई 2025, मुख्यमंत्री दिवस
    D) 2 अक्तूबर 2025, गांधी जयन्ती

उत्तर: B) 7 अप्रैल 2025, विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जयपुर से ‘निरामय राजस्थान अभियान’ की शुरुआत की गई ।

  1. राजस्थान करंट अफेयर्स मई 2025 में मुख्यमंत्री द्वारा कौन‑सी नई योजना की घोषणा की गई?
    A) अन्नपूर्णा योजना
    B) बाबा साहब अम्बेडकर संबल योजना
    C) आधार मित्र योजना
    D) उज्ज्वला योजना 2.0

उत्तर: B) बाबा साहब अम्बेडकर संबल योजना, यह मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई योजनाओं में शामिल है ।

  1. राजस्थान ग्रामीण बैंक के गठन के पीछे कौन‑सी नीति का पालन किया गया?
    A) ‘वन बैंक, वन राज्य’ नीति
    B) ‘वन स्टेट, वन RRB’ नीति
    C) ‘वन जिला, वन बैंक शाखा’ नीति
    D) ‘वन शहर, वन बैंक’ नीति

उत्तर: B) ‘वन स्टेट, वन RRB’ नीति, इसके तहत ही बैंक का गठन किया गया ।

Leave a Comment