Rajasthan Jail Prahari Physical 2025: राजस्थान फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट पीईटी का नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें

राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा का परिणाम जारी होने के पश्चात अब सभी अभ्यर्थी राजस्थान जेल प्रहरी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट 2025 देखना चाहते हैं सभी अभ्यर्थी जानना चाहते हैं कि राजस्थान जेल प्रहरी दौड़ कितने किलोमीटर की रहेगी राजस्थान जेल प्रहरी के अंदर किस प्रकार से फिजिकल करवाया जाएगा यहां पर हमने आपको स्टेप बाय स्टेप राजस्थान जेल प्रहरी फिजिकल 2025 के बारे में जानकारी बताई है।

राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा के अंदर सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि जो भर्ती लिखित परीक्षा में पास हुए हैं उनका 10 गुना अभ्यर्थियों को राजस्थान फिजिकल टेस्ट 2025 के लिए बुलाया जाएगा अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास होना अनिवार्य रखा गया है।

Rajasthan Jail Prahari Physical 2025
Rajasthan Jail Prahari Physical 2025

Rajasthan Jail Prahari Physical 2025 OverView

Particulars Details
Conducting Authority Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Post Name Jail Prahari (Warden)
Total Vacancies Revised to 968 (from earlier 803)
Exam Date 12th April 2025
Result Release Date 30th August 2025
Result Availability Online on RSSB official portal: rsmssb.rajasthan.gov.in
Physical Rajasthan Jail Prahari Physical 2025
Physical Date Coming Soon
Next Stage Final Merit List

Rajasthan Jail Prahari Physical 2025

राजस्थान जेल प्रहरी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट 2025 के लिए पुरुष अभ्यर्थी को 5 किलोमीटर की दौड़ करनी होगी जिसमें 25 मिनट का समय दिया जाएगा वहीं महिला अभ्यर्थी को 5 किलोमीटर की दौड़ के लिए अधिकतम 35 मिनट का समय दिया जाएगा।

परीक्षा निर्धारित समय
पुरुष अभ्यर्थी 5 कि.मी. दौड़ – अधिकतम 25 मिनट
महिला अभ्यर्थी 5 कि.मी. दौड़ – अधिकतम 35 मिनट
महिला अभ्यर्थी ऊँचाई न्यूनतम 152 से.मी.
जेल भर्ती
वजन न्यूनतम 47.5 कि.ग्रा.

पूर्व सैनिक या केंद्रीय पुलिस संगठनों के पूर्व कार्मिक दक्षता परीक्षा से मुक्त रहेंगे। निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने पर ही अभ्यर्थी सफल घोषित किया जाएगा।
(i) आवेदकों को PET में सम्मिलित होने से पूर्व राजकीय चिकित्सक से दौड़ में भाग लेने हेतु शारीरिक रूप से योग्य होने का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
(ii) गर्भवती महिलाओं को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं शारीरिक मापदण्ड परीक्षा (PST) में सम्मिलित नहीं होने की सलाह दी जाती है। उन्हें उपर्युक्त परीक्षाओं में सम्मिलित होने हेतु सक्षम चिकित्साधिकारी का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा, सक्षम चिकित्साधिकारी के प्रमाण-पत्र के अभाव में उन्हें PET एवं PST में सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी।

गर्भवती महिला सक्षम चिकित्साधिकारी का प्रमाण-पत्र, कि वह गर्भावस्था के कारण PET/PST परीक्षा देने हेतु सक्षम नहीं है तथा जब आवेदन–पत्र सहित जिले स्क्रींनिंग समिति के समक्ष उपस्थित होती है, तो स्क्रींनिंग समिति द्वारा पूर्ण–प्रक्रिया नियन्त्रित प्राधिकारी को नियोजित जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी को उसके द्वारा लिखित परीक्षा में अर्जित अंकों के आधार पर PET/PST परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अतिरिक्त समय (प्रसव से 02 माह तक) प्रदान किया जाएगा, बशर्ते कि अभ्यर्थी को प्रसव होने के 02 माह के भीतर PET/PST करवाने के लिए प्रार्थना–पत्र देना होगा, अन्यथा उक्त पाने की स्थिति में अभ्यर्थी की पात्रता स्वतः निरस्त मानी जाएगी।

(iii) शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल उन्हीं जिलों में आयोजित की जायेगी जहाँ मैदान की स्थिति उचित निर्धारित की जाये। परीक्षा समिति/ बोर्ड की समिति द्वारा मैदान की स्थिति को देखकर ही बोर्ड की स्थिति निर्धारित की जायेगी।

राजस्थान जेल प्रहरी शारीरिक मापदंड परीक्षा 2025

नोट – उपरोक्त वर्णित मापदण्ड में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 5 से.मी. तक की छूट दी गई है। गोर्का एवं पर्वतीय क्षेत्रों के अन्य वर्गीय महिला अभ्यर्थियों की ऊँचाई 158 से.मी. से कम नहीं होनी चाहिए। उपरोक्त छूट के लिए संबंधित राज्य का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।

(II) शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में सफल रहे अभ्यर्थियों को शारीरिक मापदण्ड परीक्षा (PST) होगी। शारीरिक मापदण्ड परीक्षा (PST) उपर्युक्त वर्णित नियम (I) के अनुसार की जाएगी। इसमें अभ्यर्थी की ऊँचाई, वजन एवं छाती (पुरुष अभ्यर्थियों के लिए) के माप तथा महिला अभ्यर्थियों के वजन की जाँच की जाएगी।

(III) शारीरिक मापदण्ड परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को उक्त माप एवं माप हेतु अपना सहमति पत्र (Consent Letter) हस्ताक्षर कराना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी शारीरिक मापदण्ड परीक्षा के समय माप एवं माप हेतु सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने से इंकार करता है, तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

(IV) शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में असफल रहे अभ्यर्थी शारीरिक मापदण्ड परीक्षा (PST) में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे (V) शारीरिक मापदण्ड परीक्षा (PST) में अवली का प्रावधान –

  • (a) शारीरिक मापदण्ड परीक्षा (PST) में असफल अभ्यर्थियों को स्क्रीनिंग समिति द्वारा अवली करने का एक अवसर प्रदान किया जाएगा। शारीरिक मापदण्ड में असफल रहे अभ्यर्थियों को उस समय स्क्रीनिंग समिति के समक्ष निर्धारित प्रक्रिया अनुसार शुल्क ₹500/- जमा कराना होगा।
  • (b) उपरोक्त वर्णित की विधिवत्‍ जाँच के लिए स्क्रीनिंग समिति के साथ उपस्थित चिकित्सकों का मेडिकल बोर्ड अभ्यर्थी की शारीरिक मापदण्ड जाँच करेगा और अंतिम निर्णय प्रदान करेगा। मेडिकल बोर्ड एवं समिति का निर्णय अंतिम होगा।
  • (c) राज्य मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य आयुक्त द्वारा स्थापित कर सत्यापित स्क्रीनिंग समिति का अभ्यर्थी को मेडिकल बोर्ड के समक्ष भेजा जाएगा।
  • (d) अवली में असफल रहे अभ्यर्थी को पुनः मौका नहीं दिया जाएगा।
  • (e) शारीरिक माप के बाद छूट प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को छूट की स्थिति में दो वर्गों में विभाजित किया जाएगा। (i) Pass With Relaxation (ii) PST Pass Without Relaxation।

नोट – शारीरिक मापदण्ड परीक्षा के अवली का निर्णय समिति द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।

राजस्थान जेल प्रहरी शारीरिक हाइट और सीना वजन

राजस्थान जेल प्रहरी शारीरिक मापदंड परीक्षा के अंदर पुरुष अभ्यर्थी की ऊंचाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए इसके अलावा सीना 81 सेंटीमीटर और फूलने पर 86 सेंटीमीटर होना चाहिए, यहां पर महिला अभ्यर्थी के लिए हाइट की बात करें तो 152 सेंटीमीटर और वजन 47.5 किलोग्राम होना चाहिए।

राजस्थान जेल प्रहरी शारीरिक आंखों की दृष्टि

Vision बिना चश्मे चश्मे सहित
दूर की दृष्टि 6/6 – 6/60 6/6 – 6/13
निकट दृष्टि J5 J5

Rajasthan Jail Prahari Physical 2025 Passing Marks

राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा के अंदर 100 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी जिसमें सभी अभ्यर्थियों को कम से कम 50% अंक शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंदर लाना जरूरी रखा गया है इसमें पूर्व सैनिक और केंद्रीय पुलिस संगठन के पूर्व कार्मिक दक्ष परीक्षा से फ्री रहेंगे यानी कि उनकी दक्षता परीक्षा नहीं होगी निश्चित समय में दौड़ पूरी करने पर ही अभ्यर्थी को सफल घोषित किया जाएगा।

Rajasthan Jail Prahari Physical Efficiency Test 2025 Notification डाउनलोड करने की प्रक्रिया

राजस्थान जेल प्रहरी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विकसित करना है यहां से आपको राजस्थान जेल प्रहरी फिजिकल टेस्ट का नोटिस डाउनलोड कर लेना है जहां पर आपके सामने इसमें संपूर्ण जानकारी दी गई है।

Rajasthan Jail Prahari Physical 2025 Important Links

Rajasthan Jail Prahari Physical 2025 Pdf Download
Official Website https://rssb.rajasthan.gov

Leave a Comment