5 Best Study Apps for Students : हर STUDENT के काम आयेगी ये 5 Mobile Apps for students

Apps for students :- चाकू जब किसी सज्जन के हाथ में होता है तो जान बचा लेता है लेकिन वही चाकू किसी दुर्जन के हाथ में होता है तो जान ले लेता है इसी तरह मोबाइल एप्स स्टूडेंट को बर्बाद भी कर सकता है और कुछ मोबाइल एप्स स्टूडेंट को अनलिमिटेड फायदा भी दे सकता है इसीलिए इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करने वाला हूं. 5 Best Study Apps for Students यह मोबाइल एप्स आप की अलग-अलग प्रॉब्लम को सॉल्व करेगा।

5 Best Study Apps for Students
 Best Study Apps for Students

5 Best Study Apps for Students

अगर पढ़ाई नहीं पा हो रही है, कम समय में ज्यादा कैसे पढ़े, स्ट्रेस को कैसे कम करें ? पढ़ाई के समय नींद आती है या फिर पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है, सिलेबस को कैसे मैनेज करना है ? इन चीजों को आसानी से सॉल्व करने वाली है यह एप्स चलिए शुरू करते है।

Join Education Whatsapp Group   Click Here 

Read More – घर बैठे मोबाईल से ऑनलाइन काम करके कमाएं हर महीने लाखों रुपये

#1. First Mobile App “QUIZLET”

QUIZLE  APP आप की हेल्प करता है पढ़ा हुआ याद रखने में नई चीजें याद करने में और जो हमने पढ़ा है सीखा है उस Performance को जर्ज करने में सहायता करता है। इस ऐप में आप अपनी छोटी-छोटी Information को छोटी-छोटी Learning को याद रखने के लिए फ्लैश कार्ड बना सकते है। इसमें बहुत बड़ा फायदा इस ऐप में मुझे देखने को मिला है और नजर आता है कि आप दूसरों के फ्लैश कार्ड को देख सकते हो। हर महीने 5 से 6 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट QUIZLE Apps for students के साथ पढ़ाई करते हैं।

आप भी देख सकते हैं यह Application कितना बड़ा है। इसमें बनाए हुए फ्लैश कार्ड उपलब्ध हैं गणित के, बायोलॉजी के, विज्ञान के, अंग्रेजी के आपको जिस विषय की जरूरत हो सब उपलब्ध है इन फ्लैश कार्ड को आप अलग-अलग भाषा में देख सकते हो, यूज कर सकते हो और सीख सकते हो।

QUIZLET App Ke Features

 इस एप्लीकेशन के निम्नलिखित फीचर है-

  • इस एप्लीकेशन के Learn Section में आप नई चीजें सीख सकते हो।
  • इस ऐप में Memory Test के लिए उसे लिखकर चेक कर सकते हो।
  • इस ऐप के Math Test चेक कर सकते हो कि कितने कम समय में आप सही Answer दे सकते हो।
  • इस ऐप के Test Section में टेस्ट देकर अपनी Performance चेक कर सकते हो।

इस एप्लीकेशन में आप यह काम भी कर सकते हैं कि आप अपने बनाए हुए प्लेस कार्ड दूसरों के साथ शेयर कर सकते हो और उनको बोल सकते हो कि वह भी अपने फ्लैशकार्ड आपके साथ शेयर करें। आप आपस में  विषय बांट सकते हैं। अगर यह एप्लीकेशन काम की लगे तो जरूर ट्राई करना।

#2. Second App “MINDMEISTER”

अब जो Next App है यह भी कई प्रॉब्लम को सॉल्व करने वाला है। कई बार ऐसा होता है ना कि कोई सब्जेक्ट ऐसा है चाहे वह गणित का हो, जियोग्राफी का हो या अन्य किसी विषय का हो जो बहुत डिटेल में होता है उसमें कई भाग हैं, कई Part होते हैं अलग-अलग Information होती है अलग-अलग इंफॉर्मेशन टुकड़ों में डिवाइड होती है तो याद करते समय प्रॉब्लम हो जाती है कि कौन सा फार्मूला कौन सा आंसर किस लॉजिक में बैठेगा। इसमें आपकी हेल्प करेगा MINDMEISTER Application इसमें क्या होता है कि आप छोटी-छोटी जानकारी को एक जगह कनेक्ट करके रख सकते हो उनका आपस में रिलेशनशिप बना सकते हैं।

MINDMEISTER App Ke Features

 इस एप्लीकेशन के निम्नलिखित फीचर है-

  • Sort Information VIsually 
  • Make Presentation
  • Brainstorm Ideas 
  • Consider Multiple Choices

इस एप्लीकेशन में केवल सब्जेक्ट और परफॉर्मेंस ही नहीं आप अपनी पढ़ाई को प्लेन करने के लिए अपने विचार सो सकते हैं कैसे पढ़े क्या  इसमें शामिल हो वह सभी आसानी से लिख सकते हैं।

#3. Third App “MICROSOFT OFFICE LENS”

अब हमारी अगली जो एप्लीकेशन है वह कुछ ऐसी है कि हम अपने एग्जाम के लास्ट समय हमारे पास नोट्स नहीं होते हैं। दोस्तों के पास नोट्स है उसे हम हमें पढ़ना है उसको हमें दोबारा लिखना पड़ेगा या अलग-अलग टुकड़ों में नोट्स को संग्रहित करना है। इन सारी समस्याओं का सॉल्यूशन मिलेगा आपको MICROSOFT LINS Apps for students एप्लीकेशन पर मिलेगा। 

Read More – 12वीं आर्ट्स के बाद कौन सा कोर्स करें? क्या है करियर ऑप्शन? जानिए सब कुछ

MICROSOFT OFFICE LENS App Ke Features

 इस एप्लीकेशन के निम्नलिखित फीचर है-

  • Scan Any Written Text 
  • Convert To Word, PDF, Images
  • You Can Edit Any Modify
  • Trim, Edit And Enhance

#4. Four Apps for students “TIDE”

अगला जो हमारा एप्लीकेशन है वह भी बहुत स्टूडेंट की बड़ी समस्या है जो इस एप्लीकेशन के थ्रू सॉल्व होगी। अक्सर हमारे साथ होता है ना कि हम अच्छे मूड में पढ़ने को बैठते हैं लेकिन पास में बहुत परेशानियां, आवाज होती है, कभी घंटी की आवाज, कभी दरवाजे की आवाज कभी गेस्ट आ जाते हैं। इससे हमारा फोकस बार-बार डिस्टर्ब होता है और पढ़ाई में मन नहीं लगता है। ऐसा भी होता है कि हम सोने की कोशिश करते हैं लेकिन कुछ समस्या हमें डिस्टर्ब करती हैं साथ ही आपको यह भी बता दें कि स्टूडेंट के लिए एक अच्छी नींद लेना अति आवश्यक है।

ऐसे में आपके काम आएगी TIDE APP जिसमें कई आवाज है जिसमें आप एक आवाज को सुनते हैं तो बाकी सब आवाज रुक जाते हैं तो एक आवाज फोकस को बढ़ाती है। आप पढ़ना चाहते हो आपका फोकस बढ़ेगा। आप सोना चाहते हो आपको नींद जल्दी आएगी। इसकी साउंड को जब आप ब्रेक ले तो उस समय जरूर सुने।

TIDE APP Ke Features

 इस एप्लीकेशन के निम्नलिखित फीचर है-

  • Select Any Ambient Sound
  • Two Sleep Modes
  • Light waking Up Mode

#5. Five App “TODAIT”

अब टाइम तो देखो हर स्टूडेंट के पास सम्मान होता है लेकिन कौन, कैसे टाइम को मैनेज कर रहा है वह उतना ही Productive, Effective होता है कहते हैं ना “जो Planning करने में Fail हो जाता है वह Fail होने की Planing कर रहा है.” हमारे जीवन में प्लानिंग बहुत जरूरी है. अगर आप अपना टाइम मैनेजमेंट कर देते हो तो काम करना आसान हो जाता है। कब, क्या पढ़ना है? कितने दिनों में पढ़ना है ? इससे आप तनाव कम होता है इसके लिए आपकी मदद करेगा TODAY APP यहाँ मैं भी डेली लाइफ में यूज करता हूं यह आपको ज्यादा Prepared करता है।

TODAIT APP Ke Features

  • Calculate Your Study Schedule
  • Customize your Personal TimeTable
  • Adjust Your Goals According to Your Performanc
  • Give Feedback
  • Detailed Performance graphs

Home Page – Click Here

All Jod Updates – Click Here

India All Information – Click Here 

Conclusion :- इन 5 Best Study Apps for Students पांच एप्लीकेशन में से कौन सा एप्लीकेशन आपको सबसे अच्छा लगा मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताना। फिर मिलेंगे अगले आर्टिकल में खुश रहे और खुशियां बांटते रहें और अपने सभी दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें ताकि वह भी इनका लाभ ले सके।

“5 Best Study Apps for Students”

पढ़ाई के लिए नंबर 1 ऐप कौन सा है?

सर्वश्रेष्ठ समग्र अध्ययन ऐप: एवरनोट
एवरनोट आपके सभी नोट्स और शेड्यूल को सुव्यवस्थित करने के लिए उपयोग कर रहा है। विशेष कार्यों में चेकलिस्ट, लिंक, अटैचमेंट और यहां तक ​​कि ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ नोट लेने को बढ़ाने की क्षमता शामिल है।

भारत में नंबर 1 शिक्षा ऐप कौन सा है?

Toppr एक शिक्षा ऐप है जो छात्रों के लिए सीखने को अधिक वैयक्तिकृत बनाने में विश्वास रखता है। यह K12 छात्रों को पाठ्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। इसकी सबसे अच्छी विशेषताओं में से एक इसकी लाइव क्लासेस सुविधा है जो छात्रों को वास्तविक समय में अपनी शंकाओं को दूर करने में बहुत मदद करती है।

बेस्ट स्टडी प्लान कौन सा है?

पोमोडोरो तकनीक आजमाएं
यदि आप पाते हैं कि आप केवल छोटे सत्रों में ही अध्ययन कर सकते हैं, तो आप पोमोडोरो तकनीक के आसपास अपने कार्यक्रम की योजना बना सकते हैं। यह वह जगह है जहाँ आप: 25 मिनट के अध्ययन के लिए प्रतिबद्ध हैं। 5-10 मिनट का ब्रेक लें।

टॉपर्स कितने घंटे पढ़ाई करते हैं?

टॉपर्स के पास लंबे समय तक अध्ययन सत्र नहीं होता है; बल्कि पढ़ाई की नियमितता बनाए रखते हैं। लगभग हर टॉपर इस बात पर जोर देता है कि प्रतिदिन 5 से 6 घंटे का अध्ययन पर्याप्त है यदि कोई नियमित है, संगठित रहता है, और अध्ययन अवधि में ध्यान भंग नहीं करता है।

Leave a Comment