Roadways Bus Pass Kaise Banaye : रोडवेज बस फ्री यात्रा पास कैसे बनवाएं, यहाँ से देखें

इस आर्टिकल के द्वारा हम यह जानेंगे कि रोडवेज बस पास कैसे बना सकते हैं? Roadways Bus Pass Kaise Banaye रोडवेज बस मुफ्त यात्रा पास कैसे बनावे रोडवेज बस फ्री ट्रैवल पास कैसे बनाएं रोडवेज बस के लिए फ्री पास कैसे बनवाएं रोडवेज बस का फ्री पास कैसे बनाएं

41 श्रेणी के व्यक्तियों तथा वरिष्ठ नागरिक विशेष योग्यजन विद्यार्थी पुरस्कृत शिक्षक पत्रकार स्वतंत्रता सेनानी मानसिक रोगी गैलंट्री अवॉर्ड विजेता अंतर्राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता इत्यादि के आर एफ आईटी स्मार्ट कार्ड का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर दिया गया है ।

रोडवेज पास हर राज्य का अलग अलग होता है जैसे राजस्थान का अलग है आरएसआरटीसी RSRTC राजस्थान रोडवेज की ऑफिशियल official वेबसाइट है। Roadways Bus Pass Kaise Banaye

Roadways Bus Pass Kaise Banaye
Roadways Bus Pass Kaise Banaye

रोडवेज पास कौन जारी करता है

रोडवेज पास हर राज्य के द्वारा जारी किया जाता है हर राज्य का अलग-अलग रोडवेज पास Roadways Bus Pass Kaise Banaye होता है जैसे बिहार का अलग हरियाणा का अलग आंध्र प्रदेश का अलग जैसे राजस्थान का भी अलग है इसी प्रकार सभी राज्य के अलग-अलग पास जारी किया जाता है यात्री अपने रेवास के अनुसार पास बना सकता है ।

Online Birth Certificate : अब घर बैठे बनाये अपना जन्म प्रमाण पत्र, जानिए यहाँ

रोडवेज पास के नियम

आप सभी को पता है कि रोडवेज पास कोई भी इस्तेमाल नहीं कर सकता। इस पास को इस्तेमाल करने के लिए कुछ विशेष बात होनी चाहिए। जैसे हर राज्य के द्वारा 41 श्रेणियों के लोगों के लिए पास बनाया जाता है अगर आप उन 41 श्रेणियों में से है तो आप भी हमारे बताए हुए नियम के अनुसार रोडवेज पास बना सकते हैं।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम RSRTC के द्वारा स्मार्ट कार्ड smart card बनाया Roadways Bus Pass Kaise Banaye जाता है आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड RFID smart card के लिए आवेदन ऑनलाइन online अप्लाई कर सकते हैं राज्य सरकार के निर्देशक के बाद निशुल्क और रियायती यात्रा सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गई है।

जैसे हम आपको बताएंगे कि अगर आप राजस्थान के निवासी है और आपको राजस्थान रोडवेज पास बनाना है तो आप कैसे बनाएं इस बारे में हम जानकारी देंगे।

Rajasthan Roadways Recruitment 2023 राजस्थान रोडवेज में 10वीं 12वीं पास के लिए 5200 पदों पर भर्ती

रोडवेज पास बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आईडी प्रूफ (इनमें से कोई एक) ID proof
  • आधार कार्ड aadhar card
  • पैन कार्ड pan card
  • ऐड्रेस प्रूफ address proof

रोडवेज पास कैसे बनाएं

  • सबसे पहले राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन RSRTC की ऑफिशियल वेबसाइट official website को ओपन open करना है।
  • इसके बाद आरएसआरटीसी RSRTC ऑनलाइन आरएफआईडी RFID रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर Aadhar number, name, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस पूछी गई जानकारी भरनी है
  • यहां पर आपको यह भी सेलेक्ट select करना है कि कार्ड आपको घर पर मंगवाना है या फिर नजदीकी बस डिपो bus depot में मंगवाना है और फिर नेक्स्ट next पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद बस टाइप, कंसेशन नेम एंड टाइप, पास पीरियड भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको पेमेंट का भुगतान करना है आवेदन पत्र सबमिट होने के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा।
  • राजस्थान रोडवेज स्मार्ट कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा जिसकी सहायता से आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस एप्लीकेशन आईडी मोबाइल नंबर या एम्पलाई आईडी किसी से भी चेक कर पाएंगे आपका राजस्थान रोडवेज स्मार्ट कार्ड अपलोड होने के बाद कुछ समय में डिलीवरी कर दिया जाएगा।

आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड कैसे इस्तेमाल करें

जैसे ही आप का रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपका आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड Roadways Bus Pass Kaise Banaye आपके बताए गए एड्रेस पर पहुंच जाएगा उसके बाद आप किसी भी रोडवेज बस में बैठने के पहले आपको वह कार्ड साथ में रखना है ताकि आप उस बस के कंडक्टर को वह कार्ड दिखा सके और वह कंडक्टर आपसे पैसे ना लें।

रोडवेज बस का फ्री टेबल 41 श्रेणी category के लगभग बनवा सकते हैं। Roadways Bus Pass Kaise Banaye इस तरह हमारे बताए हुए नियमों के अनुसार आप बस पास बना सकते हैं यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आपके मित्रों को भी भेजें ताकि उन्हें भी इन सुविधाओं के बारे में पता चले।

Roadways Bus Ka Free Travel Pass Important Link

New RFID Smart Card Apply Click Here
Concession Categories Click Here
RFID Smart Card Form Click Here
Online Smart Card Application Status Click Here
Apply For Police RFID Smart Card Click Here
Apply For Duplicate Smart Card Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here

Roadways Bus Ka Free Travel Pass Kaise Banwaye ?

राजस्थान बस का फ्री ड्राइवर बनाने के लिए आपको ऊपर डायरेक्ट लिंक को पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताई गई है।

Roadways Bus Ka Free Travel Pass कौन-कौन बना सकते हैं ?

राजस्थान रोडवेज बस का फ्री ट्रेलर 41 श्रेणी के लोग बना सकते हैं। जिसकी सभी की पीडीएफ आपको ऊपर उपलब्ध करवाई गई है।

Leave a Comment