Rajasthan Palanhar Yojana 2023 राजस्थान पालनहार योजना 2023 के तहत 1500 रुपए प्रतिमाह प्राप्त करें

Rajasthan Palanhar Yojana 2023 राजस्थान पालनहार योजना 2023 के तहत 1500 रुपए प्रतिमाह प्राप्त करें. राजस्थान पालनहार योजना की शुरुआत 18 फरवरी 2005 से की गई है। इस योजना में अनाथ, आश्रित और गरीब बच्चों को पालन-पोषण एवं शिक्षा के लिए प्रतिमाह सहायता राशि दी जाती है। वर्तमान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ा दिया है। अब 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों को प्रति महा 500 रुपए की जगह 750 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। जबकि 6 से 18 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों को 1000 रुपए की जगह 1500 रुपए दिए जाएंगे। सहायता राशि में यह बढ़ोतर 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगी। Rajasthan Palanhar Yojana 2023 की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

राजस्थान पालनहार योजना 2023 के लिए योग्य अभ्यर्थी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ऑफिशल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान पालनहार योजना 2023 के लिए अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर या नजदीकी ई मित्र केंद्र जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Palanhar Yojana 2023
Rajasthan Palanhar Yojana 2023

Rajasthan Palanhar Yojana 2023 Latest News

राजस्थान पालनहार योजना 2023 का लाभ अनाथ, आश्रित और गरीब बच्चों को दिया जाएगा। राजस्थान पालनहार योजना 2023 के लिए पात्रता की जानकारी नीचे उपलब्ध करवा दी है। राजस्थान पालनहार योजना 2023 के लिए अभ्यर्थी निर्धारित आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ जिला अधिकारी, विकास अधिकारी या ईमित्र किओस्क केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान पालनहार योजना 2023 के तहत 6 वर्ष तक के बच्चों को 750 रुपए प्रति महीने और 6 से 18 वर्ष तक के बच्चों को 1500 रुपए प्रति महीने दिए जाते हैं। राजस्थान पालनहार योजना 2023 आवेदन फॉर्म का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। Rajasthan Palanhar Yojana 2023 के आवेदन फॉर्म का स्टेटस, पेमेंट स्टेटस, आवेदन फॉर्म की स्थिति, आवेदन फॉर्म, आपके गांव या शहर की लिस्ट सहित सभी जानकारी नीचे दी गई है।

Rajasthan Palanhar Yojana List 2023 List

Rajasthan Palanhar Yojana 2023 List में आप अपना नाम व अपने किसी भी परिचित का नाम या क्षेत्र के सभी लोगों का नाम देख सकते हो। जो पालनहार योजना का लाभ ले रहे है या फिर जिन लोगों ने पालनहार योजना के फार्म अप्लाई किया हुआ है। आप पालनहार योजना के फार्म का स्टेटस भी देख सकते हो क्या आपका फॉर्म स्वीकार हुआ या नहीं हुआ आपके फोन में कोई कमी तो नहीं है या फिर आपके फोन में किसी भी प्रकार का कोई ऑब्जेक्शन तो नहीं आया है जिसे अगर आपके फोन में कोई कमी है तो आप इसको आसानी से सुधार सकते हो आप यह स्टेटस में देख सकते हैं कि आपका फॉर्म अपलोड हुआ या नहीं हुआ यह सब आप घर बैठे ही चेक कर सकते हैं पालनहार योजना की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस बताएंगे।

Read More – आरपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में ओएमआर शीट संबंधी दिशा निर्देश जारी

Palanhar Yojana 2023 Benefit (पालनहार योजना के लाभ)

  • 500 रुपए हर महीने = 0-6 वर्ष के बच्चे के लिए (आंगनवाड़ी जाना अनिवार्य)
  • 1000 रुपए हर महीने = 6-18 वर्ष के बच्चे के लिए (विद्यालय जाना अनिवार्य)
  • 2000 रुपए वार्षिक अतिरिक्त एक एकमुश्त देय = वस्त्र, स्वेटर, जूते आदि हेतु (विधवा पालनहार व नाता पालनहार में दे नहीं)

Rajasthan Palanhar Scheme 2023 Eligibility

  1. मृत्युदंड/आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता अथवा माता-पिता दोनों में से एक की मृत्यु हो चुकी हो वह दूसरे को मृत्युदंड या आजीवन
  2. पुनर्विवाह इत विधवा माता के बच्चे
  3. अनाथ और बेघर बच्चे
  4. एचआईवी/एड्स पीड़ित माता-पिता के बच्चे
  5. कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता के बच्चे
  6. निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता के 3 बच्चे
  7. नाता जाने वाली माता के 3 बच्चे
  8. तलाकशुदा/ परिपक्वता महिला के बच्चे
  9. विशेष योग्यजन माता-पिता के बच्चे

Read More – राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan Palanhar Scheme 2023 Conditions पालनहार योजना शर्तें:-

1.)पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
2.)बच्चे की अधिकतम आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए।
3.)पालनहार एवं बच्चे आवेदन की तिथि से कम से कम 3 वर्ष की अवधि से राजस्थान राज्य में रह रहे हो।
पालनहार योजना आवश्यक दस्तावेज:-
1.)अनाथ बच्चो के प्रकरण में माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र।
2.)न्यायिक दण्डादेश से दण्डित माता-पिता के बच्चों के प्रकरण में दण्डादेश की प्रति।
3.)निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता के बच्चों के प्रकरण में सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओ. आदेश)
4.)पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चों के प्रकरण में विधवा माता के पुनर्विवाह करने के प्रमाण पत्र की प्रति।
5.)एच.आई.वी./एड्स पीड़ित माता/पिता के बच्चों के प्रकरण में ए.आर.टी. सेन्टर द्वारा जारी ए.आर.डी. डायरी (ग्रीन डायरी) की प्रति
6.)कुष्ठ रोग से पीड़ित माता/पिता के बच्चों के प्रकरण में सक्षम बोर्ड द्वारा जारी किये गये चिकित्सा प्रमाण पत्र की प्रति
7.)नाता जाने वाली माता की के बच्चों के प्रकरण में माता को नाता गये हुए एक वर्ष से अधिक समय होने का प्रमाण पत्र।
8.)विशेष योग्यजन माता/पिता के बच्चों के प्रकरण में सक्षम बोर्ड द्वारा जारी किये गये 40% या अधिक निःशक्तता के प्रमाण पत्र की प्रति
9.)तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला के बच्चों के प्रकरण में सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओ. आदेश

How To Check Application/Payment Status Palanhar Yojana 2023

आखिर बैठे राजस्थान पालनहार योजना का एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं उसके साथ ही आपका पेमेंट आया या नहीं इसकी जानकारी भी देख सकते हैं इसके लिए आपको नीचे बताई गई स्टेप बाई स्टेप जानकारी को फॉलो करें

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए Palanhar Yojana Application/ Payment Status Check Link कि सामने लिंक पर क्लिक करेंगे
  • अब आपके सामने जन सूचना पोर्टल का नया पेज खुलेगा जिसमें आपको 1st नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  • यहां पर आपको दो ऑप्शन देखेंगे Application Status, Payment Status इसमें आपको जो चेक करना है उसका चयन करके फिर वर्ष का चयन करेंगे और अपना आवेदन क्रमांक या जन आधार नंबर दर्ज़ करे और खोजें बटन पर क्लिक करेंगे
  • जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने एप्लीकेशन स्टेटस या पेमेंट स्टेटस दिखाई देगा

Rajasthan Palanhar Yojana 2023 Important Links

पालनहार योजना आवेदन की स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें Click Here
पालनहार योजना के लिए पात्रता नियम जिलेवार अपने क्षेत्र की सूची और संपूर्ण जानकारियां देखें Click Here
पालनहार योजना पेमेंट स्टेटस चेक करें Click Here
पालनहार योजना हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram/WhatsApp Group Click Here

Rajasthan Palanhar Yojana 2023 का आवेदन कैसे करें?

राजस्थान पालनहार योजना 2023 का आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस व डायरेक्ट लिंक उपर दिया गया है।

Rajasthan Palanhar Yojana 2023 कि स्टेटस कैसे चेक करें?

राजस्थान पालनहार योजना 2023 की स्टेटस चेक करने का लिंक ऊपर दिया गया है।

Leave a Comment