BSTC Exams Pattern and Syllabus 2023 राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस 2023 यहाँ देखे

राजस्थान BSTC Exams Pattern and Syllabus 2023 व शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, एग्जाम सिलेबस एग्जाम पैटर्न, एग्जाम डेट आदि की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ दी गई । इसलिए अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले राजस्थान बीएसटीसी 2022 सबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक देखे।

BSTC 2023 Whatsapp GroupClick Here

BSTC Exams Pattern and Syllabus 2023
BSTC Exams Pattern and Syllabus 2023

BSTC Exams Pattern and Syllabus 2023

प्रश्न पत्र सम्बन्धी सूचना :- Question Booklet में कुल 200 बहुवैकल्पिक (Multiple Choce Question) प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न में वैकल्पिक उत्तर होंगे। प्रश्न पत्र चार खण्डों (अ. ब.स. द) में विभक्त होगा। खण्ड द तीन उपखण्डों 1st- अंग्रेजी II संस्कृत एवं III हिन्दी) में विभाजित होगा। खण्ड अ.ब. स एवं द का 1st उपखण्ड: अंग्रेजी भाग सभी आवेदकों को हल करना आवश्यक होगा। खण्ड द का उपखण्ड 2nd संस्कृत भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.EL.Ed.) संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना होगा तथा खण्ड द का उपखण्ड 3d हिन्दी भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.EL.Ed.)-सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना आवश्यक होगा।

Read Also – Rajasthan BSTC 2023 राजस्थान बीएसटीसी 2023 Notification जारी Date, संपूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी

Rajasthan B.S.T.C Application Form 2023 Started

आप के लिए यहाँ अति महत्वपूर्ण सूचना है कि राजस्थान बीएसटीसी 2023 के ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि जारी कर दी गई है। जो इस वर्ष 12th पास की है उन के लिए सुनहरा मौका है। उमीदवार राजस्थान बीएसटीसी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक नीचे दिया गया है। Rajasthan BSTC Pre D.EL.Ed Entrance Exam Form, Rajasthan Pre D.El.Ed Application Form 2023. राजस्थान के 372 D.EL.Ed कॉलेजो की 25000 पर एडमिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षा Pre D.El.Ed की आवेदन तिथि जारी कर दी है। जैसे की उमीद है की राजस्थान Pre D.EL.Ed परीक्षा का आयोजन June 2023 में किया जा सकता है।

Eligibility Criteria for Rajasthan Pre D.El.Ed. Application Form 2023

Education Qualification:

  • उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वीं या इसके समक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होने चाहिए।
  • सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए न्यूनतम 50% अंक ।
  • अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 45% अंक होने चाहिए।

    BSTC 2023 Whatsapp GroupClick Here

Age Limit:

  • उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
  • आरक्षित श्रेणी और तलाकशुदा / विधवा उम्मीदवारों को नियम और विनियमों के अनुसार आयु में छूट आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई हैं।

B.S.T.C 2023 Application Form Fee:

  • सामान्य और संस्कृत (1 कोर्स के लिए): रु 400/-
  • सामान्य और संस्कृत (दोनों पाठ्यक्रमों के लिए): 400/-रु

BSTC 2023 Application Form Documents:

  • 10th Marks Sheet
  • 12th Marks Sheet
  • Reservation Certificate
  • Passport Size Photo
  • Signature.

Rajasthan B.S.T.C Pre D.El.Ed. Exam

  • Rajasthan BSTC Exam ऑफलाइन मोड में आजोजित किया जायेगा।
  • परीक्षा को पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जायेगा।
  • BSTC परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ Type) प्रश्न पूछे जायँगे।
  • कुल 300 प्रश्न होंगे और प्रतेक सही उतर के लिए 3 नंबर दिए जायेंगे।
  • परीक्षा में नेगटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • इनके सही उत्तर के लिए आपको दी गयी OMR Sheet के संबंधित प्रश्न संख्या के सामने अंकित A. B. C. D वाले गोले को ही काला / नीला करना होगा। अन्य स्थान को काला / नीला करने या A. B. C. D लिखने पर आपकी OMR Sheer का अंकन नहीं होगा। इसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।

Rajasthan B.S.T.C Exam Pattern & Syllabus –

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और अभ्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त 2022 से लेकर 9 सितंबर 2022 तक भरे जाएंगे। बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन राजस्थान में अध्यापक बनने के लिए किया जाता है। यहाँ 1 कक्षा से 5 तक अध्यापक बनने की परीक्षा देने के लिए बीएसटीसी एक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता है इस बार बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन काफी लेट किया जा रहा है हर वर्ष मई-जून में ही बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। लेकिन इस बार सितंबर माह में परीक्षा का आयोजन संभव हो पाएगा अभ्यार्थियों के पास बीएसटीसी परीक्षा के लिए बहुत ही कम समय बचा है।

खंड  स 
विषय मानसिक योग्यता राजस्थान का सामान्य जानकारी शिक्षण अभिक्षमता अंग्रेजी संस्कृत हिंदी
प्रश्नों

की संख्या

50 50 50 20 30 30
अंक 150 150 150 60 90 90

Rajasthan B.S.T.C Syllabus 2023

  • (अ) Reasoning (तार्किक योग्यता) Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता) Discrimination (विभेदीकरण ). Relationship (सम्बन्धता). Analysis (विश्लेषण) Logical Thinking (तार्किक चिन्तन) –
  • (ब) General Awareness of Rajasthan ( राजस्थान की सामान्य जानकारी – 50 प्रश्न 150 अंक Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष). Culture and Literature Aspect Art. (संस्कृति और साहित्य पक्ष). Economic Aspect (आर्थिक पक्ष) Political Aspect ( राजनैतिक पक्ष). Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष) Folk Life (लोक जीवन). Social Aspect ( सामाजिक पक्ष), Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष)
  • (स) Teaching Aptitude ( शिक्षण अभिक्षमता )- 50 प्रश्न Teaching Learning ( शिक्षण अधिगम).Leadership Quality (नेतृत्व गुण). Creativity (सृजनात्मकता). Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन) Communication Skills (संप्रेषण कौशल), Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति) Social Sensitivity ( सामाजिक संवेदनशीलता
  • ( द ) Language Ability (भाषा योग्यता) -English – Comprehension. Spotting Errors.Narration, Prepositions. Articles.Connectives. Correction of Sentences. Kind ofSentences, Sentence Completion. Tense,Vocabulary. Synonym. Antonym. One Word Substitution. Spelling Errors.
  • II. Sanskrit संस्कृत – (केवल प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed.) – संस्कृत पाठ्यक्रम में डिप्लोमा (D.El.Ed.) – संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने विद्यार्थियों के लिए) स्वर, व्यंजन (उच्चारण स्थान), शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग. अकरान्त स्त्रीलिंग. नपुंसक लिंग) धातुरूप (लट्लकार. लोटलकार, लड्. लकार एवं विधिलिंगलकार). उपसर्ग एवं प्रत्यय. संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि). समास (तत्पुरूष. द्विगु एवं कर्मधारय समास), लिंग एवं वचन. विभक्तियां एवं कारक ज्ञान.
  • अथवा
  • Hindi (हिन्दी) – (30 प्रश्न) शब्द ज्ञान पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द युग्म शब्द. वाक्य विचार, शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि). मुहावरे एवं कहावतें. संधि. समास. उपसर्ग, प्रत्यय. वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द।

How to Prepare for B.S.T.C

  • BSTC की तैयारी के लिए आप हमारे इस पेज से अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं।
  • BSTC के लिए राजस्थान से संबंधित संपूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी तथा राजनैतिक जानकारी हमारे इस पेज पर दी गई है अन्य जानकारी आने वाले समय में दी जाएगी।

BSTC Full Form: बीएसटीसी कोर्स क्या है और कैसे करें यहाँ देखे सरल भाषा में BSTC Kaise Kare in Hindi

Important links

Rajasthan Art & Culture की सम्पूर्ण जानकारी – Click Here
Best Career Option 12वीं के बाद क्या करना है – Click Here
Official Website Click Here

बीएसटीसी का नया सिलेबस क्या है?

Rajasthan BSTC Syllabus 2022: यहाँ Rajasthan Pre Deled 2022 के सब्जेक्ट वाइज़ सिलेबस दिया गया है जिसके आधार पर तैयारी कर सकते है बीएसटीसी परीक्षा में मानसिक क्षमता विषय से 50 प्रश्न पूछे जायेंगे, शिक्षण योग्यता विषय से 50 प्रश्न पूछे जायेंगे, अंग्रेजी विषय से 20 प्रश्न पूछे जायेंगे, वहीं हिंदी या संस्कृत विषय से 30

बीएसटीसी में कौन कौन सी विषय आती है

  • शिक्षण अधिगम
  • नेतृत्व गुण
  • सृजनात्मकता
  • सतत एवं व्यापक मूल्यांकन, सम्प्रेषण कौशल
  • व्यावसायिक अभिवृति
  • सामाजिक संवेदनशीलता

What is syllabus for BSTC?

BSTC Syllabus 2023 Download PDF
S.No. Subject No. of Question
1. Rajasthan General Awareness 50
2. Mental Ability 50
3. Teaching Aptitude 50
4. English 20

What is the pattern of BSTC exam?

There will be 4 sections in the examination and each section contains 50 questions. There will be total 200 Question for total 600 Marks. Each Question Carry 3 Marks.

Leave a Comment